भाजपा दिल्ली की प्रवक्ता नीतू डबास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेते वक़्त फ़ोटो खिंचवा रहे थे. तस्वीर में दिखता है कि सुई पर लगा कैप नहीं हटाया गया था. नीतू डबास ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने वैक्सीन नहीं लगवाई.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नई तकनीक इजात की है जिसमें सिरिंज से “निडिल केप” निकाले बिना सीधे मुख्यमंत्री को वैक्सीन लगाई जा सकती है!!
यह अद्भुत आईडिया जरूर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री को दिया होगा। pic.twitter.com/9qiqgN3kON
— Neetu Dabas,(नीतू डबास)🇮🇳 (@INeetuDabas) May 27, 2021
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता वीरेंदर बब्बर ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए ऐसा ही कहा.
यही काम छत्तीसगढ़ से पूर्व भाजपा MLA देवजी पटेल ने भी किया.
दाऊ @bhupeshbaghel जी!
आप ला बताना चाहत रेहेंव,आपके ध्यान फोटू खिंचाए में रिहिस तेन टाइम ये नर्स बहिनी हा आप ला “ठगेश वैक्सीन” लगा दिस❗
निडिल मा प्लास्टिक के कैप लगा के!काली फेर लगवा लुहु अउ प्रयास करहु आज असन फेर “वैक्सीन बर्बाद” झन हो❗@INCChhattisgarh@PurandeswariBJP https://t.co/tL5YM8JAnO pic.twitter.com/jkuBddhWON
— देवजी भाई पटेल (@DevjiBhaiPatel_) May 27, 2021
कई ट्विटर और फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी यही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सचिव रुचिर गर्ग से बात की जिन्होंने हमारे साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुख्यमंत्री बघेल सुई लगवाते हुए देखे जा सकते हैं. ये वीडियो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता इदरीस गांधी ने भी ट्वीट किया था.
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ji कोरोना से बचाव के लिए टीका का दूसरा डोज लगवाते हुए
दरअसल छत्तीसगढ़ में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कुछ इस तरह से कुलाँचे मार रहीं हैं, कि बिना सत्यता को जाने अनर्गल बयानबाज़ी करने से बाज़ नही आ रहे हैं।
1/2 pic.twitter.com/xmqmGGQQ7v— Idris Gandhi (@IdrisGandhi) May 28, 2021
हमने छत्तीसगढ़ के कलेक्टर भारती दासन से भी बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को टीका लगने के वक़्त वो टीकाकरण केंद्र पर मौजूद थे और उनके साथ चीफ़ मेडिकल हेल्थ ऑफ़िसर और एसएसपी भी थे.
जिस मौके की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नर्स एक सीरिंज पकड़े खड़ी है जिसकी सुई का कैप भी नहीं निकला है, वो मीडिया के लिए किये गए फ़ोटो-ऑप की तस्वीर है. मुख्यमंत्री बघेल ने दूसरी डोज़ लेने की तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने लोगों से टीकाकरण में हिस्सा लेने की अपील भी की थी.
मेरे प्यारे छत्तीसगढ़वासियों,
जय जोहार! जय सियाराम!! pic.twitter.com/iI2xTkMpYE— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2021
भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए ये फ़र्ज़ी दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दूसरी डोज़ लेने का ‘नाटक’ किया. इससे पहले जनवरी में कांग्रेस ने भाजपा को टार्गेट करते हुए दावा किया था कि तुमकुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुई लगवाने का नाटक किया था. अधिकारियों ने भी ये दावे गलत बताये थे और कहा था कि उन्होंने टीका लगवाने के बाद तस्वीरों के लिए ऐसा किया था.
[इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ से पूर्व BJP MLA देवजी पटेल को BJP सांसद लिखा गया था. इसे ठीक कर दिया गया है.]भारत सरकार ने किया दावा कि किसी देश में बच्चों को नहीं मिल रही वैक्सीन, फिर अपना बयान बदला
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.