पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. तस्वीर में अरविंद केजरीवाल हाथ में उल्टा तीर-धनुष पकड़ा है और उससे निशाना साध रहे हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स अरविंद केजरीवाल का मज़ाक उड़ा रहे हैं. ट्विटर हैन्डल ‘@Sabhapa30724463’ ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि तीर नहीं चला वरना कल्याण हो जाता. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 544 बार रिट्वीट किया जा चुका है.
ट्विटर यूज़र रीतिका ने भी ये तस्वीर ऐसे ही मेसेज के साथ ट्वीट की.
और भी कई यूज़र्स ने ये तस्वीर ट्वीट की है. वहीं फ़ेसबुक भी इसे पोस्ट किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 6 अक्टूबर 2022 की द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट मिली. इस आर्टिकल में शामिल तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिख रहा तीर-धनुष उल्टा नहीं है. यानी, तस्वीर को एडिट कर इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री का मज़ाक उड़ाते हुए शेयर किया जा रहा है.
आर्टिकल के मुताबिक, दशहरा के मौके पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लाल किले में आयोजित रामलीला में पहुंचे थे. वहां उन्होंने रावण दहन करने के बाद लोगों को संबोधित किया था. नीचे, आर्टिकल में शामिल तस्वीर और वायरल तस्वीर का मिलान किया गया है. यहां साफ नज़र आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने तीर-धनुष उल्टा नहीं पकड़ा है.
अरविंद केजरीवाल ने 5 अक्टूबर को इस मौके का एक वीडियो भी ट्वीट किया था. वीडियो में 1 मिनट 48 सेकंड पर अरविंद केजरीवाल रावण दहन करते हुए नज़र आ रहे हैं.
भगवान राम त्याग का प्रतीक हैं। वह अपने माता-पिता के कहने पर राजपाट त्याग कर 14 वर्षों के लिए वनवास चले गए थे।
भगवान श्री रामचंद्र जी के आशीर्वाद से भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बने, यही मेरा सपना है।
जय श्री राम pic.twitter.com/Yj4v02SJfP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2022
कुल मिलाकर, दशहरा में रावण दहन करने पहुंचे अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक उड़ाते हुए शेयर की गई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.