आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि AAP ने दो हफ़्ते पहले एक सर्वे करवाया जिसमें जनता से तीन सवाल पूछे गए. पहला सवाल यह कि कौन सी पार्टी देश में गुंडागर्दी व दंगे कराती है, तो 91% लोगों ने जवाब दिया कि ‘आम आदमी पार्टी’ ही देश में दंगे व गुंडागर्दी करवाती है. दूसरा सवाल था कि किस पार्टी में सबसे ज़्यादा गुंडे, लफंगे, व अनपढ़ लोग हैं, तो 89% लोगों ने ‘आम आदमी पार्टी’ को ज़िम्मेदार बताया. जनता से तीसरा सवाल पूछा गया कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा शरीफ, पढ़े-लिखे व ईमानदार लोग हैं, तो 73% लोगों ने ‘भारतीय जनता पार्टी’ का नाम लिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने ऐसा बयान दिया.
ट्विटर पर श्वेतांक नाम के एक यूज़र ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा “ये क्या था? इतनी बड़ी गलती?”. भाजपा दिल्ली की प्रवक्ता निघत अब्बास ने श्वेतांक के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “सच बोला पहली बार सिसोदिया जी ने”. (आर्काइव लिंक)
सच बोला पहली बार सिसोदिया जी ने ✔️ https://t.co/dTxRFUCFXt
— Nighat Abbass 🇮🇳 (@abbas_nighat) May 8, 2022
भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के प्रवक्ता गौरव वर्मा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मनीष सिसोदिया ने पहली बार सच बोला है. (आर्काइव लिंक)
राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश मंत्री, जितेंद्र सिंह ने लिखा कि मनीष सिसोदिया बियर के नशे में हैं इसलिए सच बोल रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
एक यूज़र ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मनीष सिसोदिया वो फैक्ट्स बता रहे हैं जिसकी अनुमति उन्हें केजरीवाल नहीं देते. (आर्काइव लिंक)
ये वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक व ट्विटर पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को गौर से देखने पर इसमें कई खामियां नज़र आती है. वायरल वीडियो में काफी कट्स हैं और इसमें फन कट का वाटरमार्क लगा हुआ है.
हमने मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए ट्विटर पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किए. हमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 4 मई का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने दिल्ली के सर्वे का ज़िक्र किया था. इस ट्वीट में सर्वे से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है. साथ ही इसी ट्वीट में मनीष सिसोदिया के लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी शामिल है. जब हमने इस वीडियो को पूरा सुना तो पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. असल में मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्वे के हवाले से कहा था कि 91% लोगों ने भाजपा को दंगे और गुंडई फैलाने वाली पार्टी बताया. 89% लोगों का मानना है कि सबसे ज़्यादा गुंडे और अनपढ़ लोग बीजेपी में हैं. और 73% लोगों ने आम आदमी पार्टी को शरीफ़ व शिक्षित लोगों की पार्टी बताया.
दिल्ली में 11.5 लाख लोगो के survey का नतीजा:
दंगे और गुंडई कौन फैलाता है?
91% BJP, 8% Cong, 1% अन्यकिस पार्टी में सबसे ज्यादा गुंडे?
89% BJP, 5% Cong, 2% AAP, 4% अन्यशरीफ शिक्षित लोगो की पार्टी कौन?
73% AAP, 15% Cong, 10% BJP, 2% अन्यसब मानते है – BJP गुंडों की पार्टी है। https://t.co/R8an4KqsAS
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2022
हमें ये वीडियो AAP के यूट्यूब चैनल पर भी मिला जिसे 4 मई को लाइव स्ट्रीम किया गया था. वायरल वीडियो का हिस्सा 1 मिनट 19 सेकंड बाद आता है.
यानी, वायरल वीडियो एडिटेड है. एडिटेड वीडियो में जहां मनीष सिसोदिया ने ‘भारतीय जनता पार्टी’ का नाम लिया था उसे बदलकर ‘आम आदमी पार्टी’ कर दिया गया. और जहां उन्होंने ‘आम आदमी पार्टी’ का ज़िक्र किया, उसे बदलकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ कर दिया गया.
कुल मिलाकर, मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस का एडिटेड वीडियो कई भाजपा नेताओं ने शेयर किया. वीडियो में ‘आम आदमी पार्टी’ को देश में सबसे ज़्यादा दंगे करवाने वाली और गुंडे, लफंगे, व अनपढ़ लोगों की पार्टी बताया, जबकि असल में मनीष सिसोदिया ने ऐसा नहीं कहा था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.