कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 31 मई से 9 जून तक हिरासत में रखा गया था. 9 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी गई थी. लेकिन इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया था.
इस खबर के बाद सत्येन्द्र जैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनके मुंह से खून निकल रहा है.
पंजाब केसरी ने अपने आर्टिकल में लिखा, “ED की हिरासत में लिए गए सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलते की फोटो हुई वायरल, AAP ने कहा- भाजपा वालों भगवान सबका हिसाब करेगा” (आर्काइव लिंक)
टाइम्स नाउ नवभारत के पत्रकार पुलकित नागर ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक देने वाले की तस्वीर है. इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया.
CM अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट की सत्येंद्र जैन की तस्वीर#SatyendraJain pic.twitter.com/loug08O0GY
— News24 (@news24tvchannel) June 10, 2022
कई न्यूज़ वेबसाइट्स ने सत्येन्द्र जैन की वायरल तस्वीर इसी दावे के साथ पब्लिश की. इस लिस्ट में जनसत्ता, नवजीवन, एपीएन न्यूज़, एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइम्स, फाइनेंशियल एक्स्प्रेस, जनता का रिपोर्टर, एबीपी न्यूज़, साक्षी न्यूज़ शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी के कई नेता व सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ये तस्वीर शेयर की.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल व ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च किया. इससे हमें सत्येन्द्र जैन की ऐसी ही कुछ तस्वीरें मिलीं. वायरल तस्वीर और इन तस्वीरों में उन्होंने एक ही कपड़े पहने हैं. ध्यान दें कि इन तस्वीरों में किसी भी प्रकार की चोट या खून नजर नहीं आ रहा है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के फोटोजर्नलिस्ट राहुल सिंह ने सत्येन्द्र जैन की तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें उनके आधे चेहरे पर पेड़ की परछाई रिफ़्लेक्ट हो रही है. राहुल सिंह द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर का बैकग्राउंड पूरी तरह से मेल खाता है. लेकिन इन दोनों तस्वीरों में कुछ सेकंड का अंतर होने की वजह से सत्येन्द्र जैन के चेहरे पर पड़ने वाले पेड़ की परछाई थोड़ी आगे-पीछे दिख रही है. इसे ट्वीट करते हुए राहुल सिंह ने लिखा कि ये तस्वीर 09 जून 2022 की है जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से ईडी ऑफिस लाए जा रहे हैं.
This photograph taken on June 09,2022 Delhi Health Minister Satyendar Jain being brought to ED Office from Rouse Avenue District Court, Health Minister Satyendar Jain was arrested by Enforcement Directorate in an alleged money laundering case on May 30 📸 Rahul Singh pic.twitter.com/NoMlnt397B
— Rahul Singh (@Rahulphoto_) June 10, 2022
वायरल तस्वीर में दरअसल पेड़ की परछाई है जो गाड़ी के शीशे पर प्रतिबिंबित (रिफ़्लेक्ट) हो रही थी. नीचे एक ही जगह की दो तस्वीरें दी गई हैं लेकिन दोनों के फ़्रेम्स अलग है. गौर करें कि दोनों ही तस्वीरों में पेड़ की परछाई का पैटर्न मेल खाता है. नीचे विज़ुअल कम्पेरिज़न में दोनों तस्वीरों में मार्किंग के ज़रिए गाड़ी के शीशे पर पड़ने वाली पेड़ की परछाई दिखाई गई है. इससे सत्येन्द्र जैन के चेहरे पर दिखने वाले धब्बों की असलियत साफ समझ आती है.
यानी, सत्येन्द्र जैन की तस्वीर में उनके मुह पर दिख रहे धब्बे दरअसल शीशे पर पेड़ की परछाई थी न कि खून या चोट का निशान. इसे कई मीडिया आउटलेट्स, नेताओं व सोशल मीडिया यूज़र्स ने खून का धब्बा बताकर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.