सोशल मीडिया पर डस्टबिन में सामान फेंक रहे कुछ लोगों का वीडियो काफ़ी वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कुवैत फ़्रांस का सामान फेंक कर विरोध कर रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कई देशों में फ़्रांस का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग उठ रही हैं.
फ़ेसबुक पेज ‘S D VIDEO Production Youtube කුවේට්’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 12 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
කුවේට් සියළුම ප්රංශ නිෂ්පාදන කුණු කසළ බවට විසිකර දමයි.👌 Kuwait Put All France Products In Garbage👌
කුවේට් සියළුම ප්රංශ නිෂ්පාදන කුණු කසළ බවට විසිකර දමයි.👌
Kuwait Put All France Products In Garbage👌
Posted by S D VIDEO Production Youtube කුවේට් on Tuesday, 3 November 2020
ट्विटर हैन्डल ‘@LHYK12’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Kuwait Put All France Products In Garbage👌♥️♥️♥️ #bycott_france_product pic.twitter.com/esV5EIKfBI
— YasmeeN (@LHYK12) November 3, 2020
फ़ेसबुक पेज ‘কেনে চলর By-FarHan’ ने ये वीडियो फ़्रांस का विरोध करने के दावे के साथ पोस्ट किया. इस वीडियो को डिलीट किये जाने से पहले तक 73 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक) ये वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से सऊदी अरब के अखबार ‘Al-Marsd’ की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. 14 मई 2020 की ‘Al-Marsd’ की रिपोर्ट में ये वीडियो पब्लिश कर बताया गया कि अल-हासा नगरपालिका में खराब हो चुके पनीर के प्रॉडक्ट्स नष्ट किये गए. आर्टिकल के मुताबिक, ये प्रॉडक्ट्स खाने लायक नहीं थे लिहाज़ा इन्हें फेंक दिया गया. मिनिस्ट्री ने वीडियो के साथ चल रही अफ़वाहों को नकारते हुए बताया कि इन पनीर प्रॉडक्ट्स में किसी भी तरह का कैंसरकारक पदार्थ नहीं था. बता दें कि ये वीडियो इस झूठे दावे के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था कि इन चीज़ प्रॉडक्ट्स में कैंसरकारक पदार्थ है इसलिए इन्हें फेंका गया.
सऊदी अरब के मीडिया आउट्लेट Anti Rumor Authority (@NoRumors) ने 15 मई 2020 को इस वीडियो के बारे में ट्वीट किया है. ये मीडिया प्लेटफ़ॉर्म अफ़वाहों के बारे में खबर पब्लिश करता है ताकि समाज को कोई नुकसान न पहुंचे. इस ट्वीट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि चीज़ में कोई भी कैंसरकारक पदार्थ नहीं था. @NoRumors ने इस वीडियो के बारे में एक आर्टिकल भी पब्लिश किया था.
14 मई की गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट में भी मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि अल-हासा में 1,628 पनीर प्रॉडक्ट्स अयोग्य तरीके से स्टोर करने की वजह से खराब हो गए थे. इस वजह से इन्हें फेंक दिया गया.
कुल मिलाकर, सऊदी अरब में सड़े हुए प्रॉडक्ट्स को फेंकने का वीडियो हाल में फ़्रांस के आर्थिक बहिष्कार की मांग के साथ चल रहे विरोध प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया गया. वीडियो के साथ झूठा दावा किया गया कि कुवैत के लोग फ़्रांस के प्रॉडक्ट्स फेंक रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.