असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 17 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लाल कवर वाली किताब पकड़े हुए एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में ज़िक्र किया: “भारत के ओरिजनल संविधान की कॉपी नीले रंग की है. चीन के ओरिजनल संविधान की कॉपी लाल रंग की है. क्या राहुल चीनी संविधान लेकर चलते हैं? हमें इसकी जांच करनी होगी.” असम के सीएम ने इस बात की ओर इशारा किया कि गांधी एक रैली में चीनी संविधान पकड़े हुए थे.

उनके ट्वीट को 10 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 7,100 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

भाजपा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया सह-संयोजक हर्ष चतुवेर्दी (मोदी का परिवार) (@harshcha) सहित कई अन्य यूज़र्स ने असम के मुख्यमंत्री के दावे के साथ तस्वीरों का वही सेट शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने असम के CM द्वारा शेयर की गई राहुल गांधी की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें द मोरुंग एक्सप्रेस की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें यही तस्वीर थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीर तेलंगाना के नगरकुर्नूल में आयोजित एक सार्वजनिक रैली की है, जहां राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. रैली में भारतीय संविधान की एक कॉपी पेश करते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया कि वो भारतीय संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

हमें इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर सार्वजनिक रैली की पूरी 50 मिनट की रिकॉर्डिंग मिली. 5 मई को आयोजित इस रैली के वीडियो में, हम उस क्षण का फ्रंट एंगल देख सकते हैं जब राहुल गांधी ने अपना हाथ उठाकर भीड़ को संविधान की कॉपी दिखाई थी. वीडियो के 29 मिनट 22 सेकेंड पर, राहुल गांधी को संविधान पकड़े हुए देखा जा सकता है. कवर पर साफ तौर पर “भारत का संविधान” लिखा देखा जा सकता है.

नीचे दिए गए स्क्रीनग्रैब में आप साफ देख सकते हैं कि राहुल गांधी के हाथ में जो किताब है, उसके कवर पर क्या लिखा है.

इसके अलावा, हमने सबंधित की-वर्डस सर्च किया. मालूम चला कि राहुल गांधी के पास जो संविधान था वो ईस्टर्न बुक कंपनी (@ebcindia) द्वारा पब्लिश कोट पॉकेट एडिशन है. भारतीय संविधान के इस वर्जन की तस्वीरें EBC के ऑफ़िशियल X पेज और इसकी वेबसाइट पर पाई जा सकती हैं.

दरअसल, कई बीजेपी नेताओं को भारतीय संविधान के पॉकेट वर्जन के साथ देखा गया है. हमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की तस्वीरें भी मिलीं, जिसमें उन्होंने इसे पकड़ रखा है.

This slideshow requires JavaScript.

भारत के संविधान की असली कॉपी का कवर नीला था, बाद में संविधान के कई एडिशन्स अलग-अलग कवर डिजाइनों के साथ पब्लिश किए गए हैं.

कुल मिलाकर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का ये सुझाव ग़लत है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास चीन का संविधान हो सकता है. राहुल गांधी के पास ईस्टर्न बुक कंपनी द्वारा पब्लिश भारतीय संविधान का पॉकेट एडिशन था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: