टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल से इस शो में सबसे ज़्यादा प्राइज़ मनी वाला 17वां सवाल पूछते हैं कि उज्जैन में स्थित महाकाल लोक किस सरकार की देन है. इसके बाद चार ऑप्शन्स स्क्रीन पर नज़र आते हैं. इसमें ऑप्शन A में शिवराज सरकार, ऑप्शन B में दिग्विजय सरकार, ऑप्शन C में कमलनाथ सरकार और ऑप्शन D में उमा भारती सरकार क्रमशः मौजूद है. इसके जवाब में कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ऑप्शन A यानी, शिवराज सरकार चुनते हैं जिसके बाद अमिताभ बच्चन उसे ग़लत उत्तर बताते हैं और ऑप्शन C यानी, कमलनाथ सरकार सही उत्तर के तौर पर स्क्रीन पर नज़र आता है.
अरुणेश वर्मा नाम के यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कंटेस्टेंट के बारे में लिखा कि बेचारा साढ़े सात करोड़ रुपये हार गया. भाजपा आईटी सेल से अंधभक्तों ने इतना झूठा प्रचार किया था कि महाकाल कॉरिडोर मोदी और शिवराज ने ही बनाया है. मगर सत्य सामने आ ही जाता है कि इसे कमलनाथ सरकार ने बनाया है. (आर्काइव लिंक)
बेचारा साढ़े सात करोड़ रुपये हार गया,वजह कारण👇
भाजपा आईटी सेल से अंधभक्तो ने इतना झूठा प्रचार किया था की महाकाल कॉरिडोर मोदी और शिवराज ने हीं बनाया है मगर सत्य सामने आ ही जाता है कमलनाथ सरकार ने बनाया है pic.twitter.com/DB4zQd7YG6
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) September 9, 2023
अजितेश बंसल नाम के यूज़र ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
शांतनु नाम के ट्विटर यूज़र ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
ये वीडियो इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो गौर से देखने पर पता चलता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. अमिताभ बच्चन की आवाज़ बिल्कुल बदली हुई है. हमने यूट्यूब पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए तो हमें इस टीवी शो के सीजन 14 का पूरा वीडियो मिला. इसमें कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ने सबसे ज़्यादा प्राइज़ मनी वाला 17वां और आखिरी सवाल तक खेला था. लेकिन उनका आखिरी जवाब ग़लत होने की वजह से शो के नियमों के मुताबिक उन्हें 7.5 करोड़ की प्राइज़ मनी के बजाय 75 लाख मिला था.
इस वीडियो के 1 घंटे 11 मिनट 41 सेकेंड पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 17वां प्रश्न पूछा कि “किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को ‘प्राइमस इन इन्डिस’ आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वो भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?” इसके जवाब में ऑप्शन A : 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ़ फुट, ऑप्शन B : प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड, ऑप्शन C : 5वीं लाइट इन्फैंट्री और ऑप्शन D : 39वां रेजिमेंट ऑफ़ फुट, मौजूद था. इसमें शाश्वत गोयल ने ऑप्शन A चुना था, जो कि गलत जवाब था. इस प्रश्न का सही जवाब ऑप्शन D था.
यानी, टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 में एक कंटेस्टेंट से 17वां सवाल महाकाल कॉरिडर के बारे में नहीं पूछा गया था और इसमें शिवराज सरकार या कमलनाथ सरकार जैसे कोई ऑप्शन मौजूद नहीं थे. KBC के वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
कई यूज़र्स ने KBC का एक एडिटिड वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बीजेपी आईटी सेल द्वारा महाकाल कॉरिडोर के बारे में ग़लत प्रचार की वजह से कंटेस्टेंट को 7.5 करोड़ रूपया हार गया. जबकि ये वीडियो एडिटेड था. असल में KBC में उज्जैन महाकाल कॉरिडोर से संबंधित ऐसा कोई सवाल नहीं पूछा गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.