21 दिसंबर 2019 को डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कथित तौर परबीबीसी हिंदी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “लखनऊ : ड्राइवर समझाता रहा कि भैया ये NDTV का वैन है, लेकिन उपद्रवी नही माने और वैन को फूंक दिया!”
कथित स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए श्रीवास्तव ने लिखा, “दंगाई को हीरो बनाओगे तो एक दिन जलेगा तुम्हारा घर भी ये दंगाई है, किसी एक बाप का थोड़ी ही है -परेशान इंदौरी जी ने @ndtv के लिए शेर भेजा है।” हालांकी, उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया है लेकिन इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं।
यह समान दावा कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया है।
तथ्य-जांच
बीबीसी हिंदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। बीबीसी हिंदी के संपादक मुकेश शर्मा ने ट्वीट करके स्क्रीनशॉट को “फ़र्ज़ी” करार दिया। उन्होंने लिखा, “यह फ़र्ज़ी ट्वीट है। @BBCHindi ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।” (अनुवाद)
It’s a fake tweet. @BBCHindi hasn’t tweeted any such thing. pic.twitter.com/DIq3ZyYt2e
— Mukesh Sharma (@BBCMukeshS) December 21, 2019
इसके अलावा, इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने NDTV के उत्तर प्रदेश स्थित पत्रकार आलोक पांडे से संपर्क किया। ऑल्ट न्यूज़ से हुई बातचीत के दौरान पांडे ने NDTV की वैन को आग लगाने के दावे को खारिज़ किया। उन्होंने कहा, “हमारे वैन को नहीं जलाया गया है, बल्कि इसमें कुछ खराबी हो गई थी। उसी जगह, मध्य लखनऊ के परिवर्तन चौक पर, भीड़ ने तीन अन्य ओबी वैन में आग लगा दी थी। जैसे ही भीड़ थोड़ी शांत हुई, शरीर पर पत्थर से चोट लगने के बावजूद, सुभाष (ओबी वैन का तकनीशियन) वैन में कूद गए और ओबी वैन को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया।” (अनुवाद ) उन्होंने आगे हमें बताया कि हमले में उनकी वैन की सभी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए थे, लेकिन इसे जलाया नहीं गया था। पांडे ने कहा कि वाहन के तोड़फोड़ के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज़ कराई गई है।
नागरिकता अधिनियम 2019 के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 दिसंबर, 2019 को लखनऊ के कई हिस्सों सहित, परिवर्तन चौक में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था। 20 दिसंबर को द हिंदू ने खबर दी, “पुराने लखनऊ के कुछ हिस्सों में तब अराजकता फैल गई जब अलग-अलग स्थानों पर, एक स्टेट बस, टीवी मीडिया ओबी वैन और पुलिस वाहनों सहित दो दर्जन से अधिक वाहनों को जला दिया गया।” (अनुवाद)
निष्कर्ष के रूप में, लखनऊ में CAA-विरोध प्रदर्शनकारियों द्वारा NDTV वैन को जलाने का दावा करने के लिए, डीडी न्यूज़ के एंकर अशोक श्रीवास्तव सहित सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा बीबीसी हिंदी के फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। लखनऊ में भीड़ द्वारा कई मीडिया ओबी वैन जलाए गए, लेकिन NDTV की वैन भागने में सफल रही, हालांकि इसकी सभी खिड़कियां तोड़ दी गई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.