“लोकसभा टीवी के अनुसार राहुल गांधी के भाषण को 48 लाख लोगो ने लाइव सुना जो रिकॉर्ड है।” इन शब्दों के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले खूब फैला था। Rahul Gandhi For PM फेसबुक पेज के इस पोस्ट को अबतक 10000 से अधिक लोगो ने ‘लाइक’ किया है और 13000 से अधिक बार शेयर किया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि 20 जुलाई, 2018 को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को 48 लाख लोगों ने लोकसभा टीवी के अनुसार लाइव देखा था।

शानदार, जबरदस्त, जिन्दाबाद

Posted by Rahul Gandhi For PM on Friday, 20 July 2018

इसे फेसबुक और ट्विटर पर कई पेजो द्वारा शेयर किया गया है। पत्रकार अभिषेक शर्मा के पैरोडी ट्वीटर अकाउंट, निष्पक्ष आवाज़(@SirAbhisar) ने भी इस दावे को ट्वीट किया है, जिसे अबतक 3600 से अधिक लोगो ने ‘लाइक ‘ और 970 लोगो ने रीट्वीट किया है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता जयराजसिंह परमार ने भी इसे रीट्वीट किया था। यह याद रहे कि ये पत्रकार अभिषेक शर्मा के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया था ना की उनके असली ट्विटर अकाउंट से।

एक दूसरे पोस्ट के अनुसार 60 लाख दर्शकों ने राहुल गांधी के भाषण को देखा

Rahul Gandhi as next PM of INDIA फेसबुक पेज ने इस दावे के साथ एक पोस्ट शेयर किया कि 48 लाख लोगों से भी ज्यादा 60 लाख दर्शकों ने राहुल गांधी के भाषण को लोकसभा टीवी पर लाइव देखा और यह एक बड़ा रिकॉर्ड है।

The historical speech of Rahul ji on #NoConfidenceMotion. 😊
#Must_Share 👍 👍 👍 👍

Posted by Rahul Gandhi as next PM of INDIA on Saturday, 21 July 2018

“दर्शको की संख्या पता लगाने का कोई डेटा उपलब्ध ही नहीं”

दावे के सच का पता लगाने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने लोकसभा टीवी से संपर्क किया। लोकसभा टीवी के मुख्य संपादक आशीष जोशी ने दावे को खारिज कर दिया और कहा, “लोकसभा टीवी चैनल के दर्शकों से संबंधित कोई भी डेटा प्रकाशित नहीं करता है।”

हाल ही के दिनों का यह एक नया उदाहरण है जब किसी नेता को सस्ती लोकप्रियता दिलाने उद्देश्य और उसकी झूठी छवि बनाने के लिए सोशल मीडिया का गलत उपयोग किया गया हो।

अनुवाद: चन्द्र भूषण झा के सौजन्य से

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.