भारत-चीन के सीमा विवाद ने सोशल मीडिया पर नयी बहस को जन्म दिया है. जबसे ये ख़बर आई है कि 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, सोशल मीडिया पर चीनी सैनिकों की मौत के आंकड़े के बारे में तुक्केबाज़ी शुरू हो गयी है. चीन ने अभी तक कोई भी आंकड़ा जारी नहीं किया है. भारत में अफ़वाह 5 चीनी सैनिकों की मौत से शुरू हुई और फ़िलहाल 56 पर पहुंच गयी है.
56 names of Chinese soldiers killed in Galwan river valley … pic.twitter.com/jvX6qqpM8I
— Dr. Ashok Mahapatra (@DrAKMahapatra) June 18, 2020
कई नवजात चीनी ट्विटर अकाउंट्स ने गलवान में मरने वाले चीनी सैनिकों के नामों की लिस्ट जारी करनी शुरू की है जो कि नकली हैं.
Finally, the names came forward. Our respectful homage to all those killed in action in Galwan valley yesterday while carrying out their duties with full of commitment to safe guard the Mother land. #IndiaChinaFaceOff pic.twitter.com/Rdb2abfaFS
— 飞鸿 Fei Hong (@HongLee76) June 18, 2020
New Line IFE नाम के ट्विटर अकाउंट ने भी ऐसी ही एक लिस्ट शेयर की और बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया.
फ़ैक्ट-चेक
न्यू लाइन IFE चीनी सैनिकों की मौतों के इर्द-गिर्द अफवाह फैलाने वाले प्रमुख ट्विटर अकाउंट्स में से एक उभर कर सामने आया है. ये हैंडल सबसे पहले नज़र में आया जब एक ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्टर के ट्वीट के आधार पर भारतीय पत्रकारों ने 5 चीनी सैनिकों की मौत की बात कहनी शुरू कर दी. चीनी रिपोर्टर का सोर्स न्यूज़ लाइन IFE ही था. उसने बाद में अपना ट्वीट हटा लिया और ग्लोबल टाइम्स को ये कहना पड़ा कि उन्होंने आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा सामने नहीं रखा था. न्यूज़ लाइन IFE ने ये भी झूठा दावा किया कि 43 चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों के हाथों मारे गए हैं. ये संख्या पहले 30 बतायी गयी थी.
इन 56 वायरल नामों में कुछ नामों को गूगल सर्च करने पर हम एक विकीपीडिया पेज पर पहुंचे जिसका टाइटल है – ‘List of generals of the People’s Republic of China’. इसी पेज से ये सारे नाम, इसी क्रम में उठाये गए हैं.
इस ख़बर का इससे पहले बूमलाइव ने भी फ़ैक्ट चेक किया था.
यानी ये पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि गलवान वैली में कथित तौर पर मारे गए चीनी सैनिकों की लिस्ट विकीपीडिया पेज पर मौजूद जनरलों की लिस्ट से उठायी गयी है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.