इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR), नई दिल्ली के हवाले से एक लिस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल है जिसमें लॉकडाउन के बाद क्या करना है और क्या नहीं, ऐसी 21 बातें बताई गई हैं. हमने पाया कि ये मेसेज व्हाट्सऐप पर काफ़ी ज़्यादा वायरल है.

इस लिस्ट में बताई गई 21 बाते हैं (अनुवाद) :

1. 2 सालों तक विदेश न जाएं
2. 1 साल तक बाहर का खाना न खाएं
3. जब तक ज़रूरी न हो तब तक किसी शादी या फ़ंक्शन में न जाएं
4. ज़रूरी न हो तो ट्रिप्स पर न जाएं
5. 1 साल तक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं
6. सामाजिक दूरी के सभी मापदंडों का पालन करें
7. किसी व्यक्ति को कफ़ हो तो उससे दूर रहें
8. चेहरे को मास्क से हमेशा ढककर रखें
9. चालू हफ़्ते में ख़ास सावधानी बरतें
10. अपने आस-पास किसी तरह की गंदगी न होने दें
11. शाकाहारी खाना ही खाएं
12. 6 महीने तक किसी भी भीड़ वाली जगह जैसे कि सिनेमा, मॉल, मार्केट में न जाएं
13. इम्यूनिटी बढ़ाएं
14. बाल कटवाने की दुकान या ब्यूटी पार्लर, सैलून में ज़्यादा सावधानी बरतें
15. अनावश्यक मीटिंग्स से बचें, हमेशा सोशल दिस्टेंसिंग को ध्यान में रखें
16. कोरोना इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है
17. जब भी बाहर जाएं तो बेल्ट, घड़ी, अंगूठी न पहनें. मोबाईल में टाइम देख सकते है इसके लिए घड़ी की कोई ज़रूरत नहीं है.
18. हाथ-रुमाल का इस्तेमाल न करें, सेनीटाइज़र या टिस्यू पेपर का इस्तेमाल करें
19. घर में जूतों के साथ प्रवेश न करें, उन्हें बाहर ही छोड़ दे
20. बाहर से आने के बाद हाथ-पांव धोएं
21. कभी भी आपको लगे कि आप किसी संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएं हैं तो उससे मिलने के बाद ज़रूर नहाएं
लॉकडाउन हो या न हो लेकिन अगले 6 से 12 महीनों तक इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसे अपने परिवार और दोस्तों को ज़रूर भेजें.

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल व्हाट्सऐप नंबर (+91 7600011160) और मोबाईल ऐप पर इस मेसेज की सच्चाई जानने के लिए कई रीक्वेस्ट मिलीं.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने डॉ. रजनी कान्त से बात की जो कि ICMR रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के डायरेक्टर और रिसर्च मेनेजमेंट, पॉलिसी प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन हेडक्वार्टर, नई दिल्ली के हेड हैं. उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया, “व्हाट्सऐप पर शेयर किया गया मेसेज फ़र्ज़ी है. ICMR किसी भी तरह का कम्युनिकेशन प्रेस रिलीज़ के ज़रिए करता है और इसकी जानकारी हमारी वेबसाइट के मीडिया पेज पर उपलब्ध है.” ICMR मीडिया पेज पर आखिरी अपडेट 13 मई का है जो कि ICMR की WHO के साथ कोरोना वायरस के इलाज के ट्रायल में सहभागिता के बारे में है.

इसके अलावा वायरल मेसेज के टेक्स्ट की भी कई ग़लतिया हैं. मेसेज में वर्तनी की ग़लतियों को हरे रंग और फ़ॉर्मैट की ग़लतियों को लाल रंग से पॉइंटआउट किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

इस तरह, वायरल हो रहा मेसेज फ़र्ज़ी है. इसे ICMR द्वारा जारी नहीं किया गया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.