जुलूस द्वारा नारेबाज़ी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग ‘भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद’, ‘अमित शाह कदम बढ़ाओ हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगा रहे हैं. ट्विटर हैन्डल ‘@indiangujarati1’ ने 11 मई 2020 को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा – “ये पाकिस्तान का बलूचिस्तान है। जहाँ “मोदी साहब , अमित शाह आगे बढ़ो” के नारे लगे। लगे हाथ वहाँ के लोगों ने मिलकर आरएसएस की शाखा भी लगा दी। अब इतना आग्रह कर रहे है तो मोदी साहब आगे बढ़ ही जाओ , क्या कहते हो मित्रों😀”. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 9,300 बार देखा और 1,200 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
ये पाकिस्तान का बलूचिस्तान है।
जहाँ “मोदी साहब , अमित शाह आगे बढ़ो” के नारे लगे। लगे हाथ वहाँ के लोगों ने मिलकर आरएसएस की शाखा भी लगा दी।
अब इतना आग्रह कर रहे है तो मोदी साहब आगे बढ़ ही जाओ , क्या कहते हो मित्रों😀 pic.twitter.com/N3ZOI9wYci
— 🇭🇮🇳🇩🇺🚩 (@indiangujarati1) May 11, 2020
पाकिस्तान में भाजपा की शाखा खुलने के दावे से ‘अक्श न्यूज़ टाइम’ ने ये वीडियो 12 मई 2020 को ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 19 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 1,600 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है । भारत मे तो अक्सर ग़द्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत ख़ुश हो गई ये दृश्य देखकर । pic.twitter.com/43GIzKG3zf
— अक्श न्यूज टाइम (SOCIAL MEDIA NEWS CHANNEL) (@AkshMedia) May 11, 2020
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो की जांच ऑल्ट न्यूज़ ने मई 2019 में की थी जब ये इसी दावे के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
जैसा कि हमने देखा, इस वीडियो के साथ 2 तरह के दावे किये गए हैं. पहला दावा ये है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है और दूसरा ये कि पाकिस्तान में RSS की शाखा खोल दी गई है. हमने अपनी जांच में इन दोनों दावों को फ़र्ज़ी पाया.
वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सोफ़ी यूसुफ़ का एक ट्वीट मिला. दरअसल सोफ़ी यूसुफ़ भाजपा के पूर्व विधायक हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट से उम्मीदवार भी रह चुके हैं. यूसुफ़ ने 30 मार्च 2020 को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लोकसभा इलेक्शन 2019 हैशटैग का इस्तेमाल किया था. उनके फ़ेसबुक अकाउंट को खंगालने पर हमें ये वीडियो मिला. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -“While going to file nomination papers. (अनुवाद – नॉमिनेशन फ़ाइल करने जाने वक़्त.)”
While going to file nomination papers.
Posted by Sofi Yousuf on Saturday, 30 March 2019
आगे की-वर्ड्स सर्च से हमें ‘पंजाब केसरी’ का 30 मार्च 2019 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसे अपलोड करते हुए चैनल ने लिखा, “अनंतनाग से BJP उम्मीदवार Sofi Yousuf ने भरा नामांकन, लोगों में दिखा जबरदस्त जोश”
सर्च करने पर हमने पाया कि पाकिस्तान में राष्ट्रीय स्वयं संघ की कोई शाखा नहीं है.
इस तरह हमने देखा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान सोफ़ी यूसुफ़ को मिले समर्थन का वीडियो, पाकिस्तान का होने के झूठे दावे से शेयर किया गया. कई यूज़र्स ने वीडियो के साथ पाकिस्तान में आरएसएस की शाखा खुलने का फ़र्ज़ी दावा भी किया. वीडियो के साथ सोशल मीडिया में किये जा रहे ऐसे सभी दावे ग़लत हैं.
2019 से अभी तक इसी दावे से वायरल है ये वीडियो
हमने पाया कि ये वीडियो 2019 से ही सोशल मीडिया में इसी दावे से वायरल है. आरएसएस के दर्शन लाल ने 20 अप्रैल 2019 को ये वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 3,100 व्यूज़ मिले हैं. (फ़ेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक)
ये वीडियो भारत का नही, बलूचिस्तान (पाकिस्तान) का है मोदी जी के दोवारा प्रधानमंत्री बनने से केवल बलूचिस्तान के लोगों को भी नारकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी ।
फिर एक बार मोदी सरकार ।Posted by Darshan Lal on Saturday, 20 April 2019
यूट्यूब चैनल ‘V FOR VINNOVATIVE’ ने ये वीडियो 22 अप्रैल 2019 को अपलोड किया था.
ये वीडियो इसी दावे से फ़ेसबुक और ट्विटर पर खूब वायरल है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.