“पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झण्डा।मोदी है तो मुमकिन है।”
उपरोक्त संदेश, भाजपा के झंडे लहराती और पार्टी के समर्थन में नारे लगाती एक भीड़ के वीडियो के साथ, फेसबुक पेज नमो अगेन द्वारा शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अब तक करीब 3,700 बार शेयर किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान जो उग्रवाद की गिरफ्त में हैं, वहां के लोग भाजपा के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं!
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झण्डा।
मोदी है तो मुमकिन है।Posted by NAMO AGAIN on Wednesday, 1 May 2019
जय भीम ट्रोल सोसाइटी एकता मंच नाम के एक पेज के इसी तरह के एक और फेसबुक पोस्ट के करीब 11,000 शेयर हो गए हैं। फेसबुक पर कई अन्य लोगों ने इसी संदेश के साथ यह वीडियो शेयर किया है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झण्डा। मोदी सरकार आयी तो बलूचिस्तान होगा आज़ाद।
मोदी है तो मुमकिन है।Posted by जय भीम troll society एकता मंच on Wednesday, 1 May 2019
सच क्या है?
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि अभी सोशल मीडिया में चल रहा वीडियो कि बलूचिस्तान में लोग भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आ रहे हैं, वास्तव में अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन जुलूस से संबंधित है। फेसबुक यूज़र माधव सिंह राजपूत ने नमो अगेन के पोस्ट पर ध्यान दिलाया कि यह वीडियो कश्मीर का है और भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के चुनाव अभियान से संबंधित है।
अनंतनाग के उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने खुद 30 मार्च, 2019 को उस जुलूस का वीडियो ट्वीट किया था। न्यूज़24इंडिया ने भी यह वीडियो ट्वीट किया था, लेकिन ऑडियो ठीक से सुनाई नहीं देता है।
While going to file nomination papers.#PhirEkBaarModiSarkar #LokSabhaElection2019 #NamoNamo @narendramodi @AmitShah @rammadhavbjp @Ramlal @ImAvinashKhanna @AshokKoul59 @RavinderBJPJK @BJP4JnK @BJP4India pic.twitter.com/l1cUMiUzIZ
— Chowkidar sofi yousuf (@sofi_yousuf) March 30, 2019
निष्कर्षतः एक भाजपा उम्मीदवार के नामांकन जुलूस का वीडियो एक झूठे संदेश के साथ शेयर किया गया कि बलूचिस्तान के लोगों ने खुले तौर पर भाजपा के लिए अपना समर्थन दिखाया। MyNeta डेटाबेस के अनुसार, सोफी यूसुफ अनंतनाग लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.