‘टोरंटो में वाहन से कुचले गए व्यक्ति की पहचान श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के रूप में हुई’,- (अनुवाद) -यह खबर,
एक वेबसाइट CBTV के एक लेख के शीर्षक में कही गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, होंडा सिविक से टकराने के कुछ घंटों बाद ही चोट के कारण इस पूर्व साहसिक ओपनिंग बल्लेबाज ने दम तोड़ दिया। इस लेख में आगे कहा गया कि कनाडा स्थित श्रीलंका के दूतावास ने इस क्रिकेटर की पहचान की पुष्टि की थी।
सनथ जयसूर्या के असामयिक निधन की यह ‘खबर’ कुछ हस्तियों द्वारा ट्वीट करने के साथ जल्द ही सोशल मीडिया में फैल गई। अभिनेता अरशद वारसी ने इस खबर को ‘चौंकाने वाला और दुखद’- (अनुवाद) बताया, जबकि क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर पूछा कि क्या यह खबर सच है। वारसी ने जयसूर्या से संबंधित CBTV के लेख का लिंक भी ट्वीट किया है।
This news is so shocking & sad…https://t.co/NvinJ227k2
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) May 27, 2019
फ़र्ज़ी खबर
सनथ जयसूर्या जीवित हैं और अच्छे हैं। CBTV की खबर फ़र्ज़ी है। इसकी पुष्टि और किसी ने नहीं, बल्कि खुद जयसूर्या ने की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वह हाल में कनाडा नहीं गए हैं, और श्रीलंका में ही हैं।
Please disregard fake news by malicious websites regarding my health and well being.
I am in Srilanka and have not visited Canada recently.Please avoid sharing fake news.— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) May 21, 2019
निष्कर्ष के रूप में यह ख़बर की पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है, गलत है। बाद में अरशद वारसी ने सनथ जयसूर्या के ट्वीट को कोट-ट्वीट करते हुए लिखा कि “भगवान का धन्यवाद, लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं।”
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.