किसी अखबार की क्लिप जैसी दिखने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफार्मों पर शेयर की जा रही है, जिसके अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि बनिया (व्यापारी) समाज ‘चोर’ है जो मुनाफे के लिए धोखाधड़ी में लिप्त रहता है। इस क्लिपिंग के अनुसार, गांधी ने यह बयान राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान के दौरान दिया था।
बनियों वोट देने से पहले याद रखे..👆🙏🤔😖😡 वैश्य समाज के सभी लोगो से मेरी एक अपिल है ऐसे गद्दारो से सावधान रहे आज कांग्रेस…
Posted by Agra Duniya on Monday, 1 April 2019
यह तस्वीर, ज्यादातर व्यक्तिगत यूजर्स द्वारा फेसबुक पर एक संदेश के साथ शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, “देश के वैश्य भाइयों देखिए, मोदी जी को चोर बोलते बोलते देश के सारे बनियों को ये पप्पू (राहुल गांधी) चोर कैसा बना दिया। ये तो खुद चोरी से अकूत संपत्ति बना लिया है और वैसे देश के सभी लोगों को चोर समझता है इसबार देश के बनियों कैसे उसको औकात पे लाता है देखिए…”
इसे व्हाट्सएप्प पर भी फैलाया गया है। हमारे व्हाट्सएप्प नंबर पर यह तस्वीर भेजकर पूछा गया है कि क्या यह सच है।
अखबार की फ़र्ज़ी क्लिप
बनिया समाज पर राहुल गांधी का बयान बताने वाली कथित अखबार की क्लिप सरासर फ़र्ज़ी है। अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने वास्तव में ऐसा कोई बयान दिया होता तो मीडिया द्वारा इसकी व्यापक रूप से रिपोर्टिंग हुई होती। ऑल्ट न्यूज़ ने विभिन्न कीवर्ड्स से इस क्लिप की इंटरनेट पर तलाश की, मगर कोई परिणाम नहीं निकला।
पूर्व में अमित शाह का बयान बताकर शेयर हुआ था
इस क्लिप का एक पुराना संस्करण दिसंबर 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। तब, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बनिया समाज के प्रति बुरा बोलते दिखाया गया था। उस गलत क्लिपिंग को शेयर करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल थे।
कुछ शब्दों को छोड़, वही भूमिका, वही शब्दावली
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि एक समान शीर्षकों के अलावा, इस लेख का प्रारंभिक पैराग्राफ भी दोनों नेताओं और पार्टियों के नाम को छोड़कर लगभग समान है।
“राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विवादास्पद बयान देते हुए देश के बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से कर डाली। राजस्थान के बूंदी में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में भाजपा अध्यक्ष ने कहा की चोरी करना तो देश के बनिया और व्यापारियों की आदत है, टैक्स तो चोरी करते ही हैं साथ ही किसानो की बर्बादी का भी मुख्य कारण ये बनिया और व्यापारी वर्ग ही है जो सारा मुनाफा अपनी जेब में डाल जाते हैं।” -यह भूमिका थी नकली समाचार पत्र क्लिप के पुराने संस्करण में, जबकि अभी के नए संस्करण में “अमित शाह” और “भाजपा” को “राहुल गांधी” और “कांग्रेस” से बदल दिया गया है-
“राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने विवादास्पद बयान देते हुए देश के बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से कर डाली। राजस्थान के बूंदी में आयोजित कांग्रेस की चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की चोरी करना तो देश के बनिया और व्यापारियों की आदत है, टैक्स तो चोरी करते ही हैं साथ ही किसानो की बर्बादी का भी मुख्य कारण ये बनिया और व्यापारी वर्ग ही है जो सारा मुनाफा अपनी जेब में डाल जाते हैं।”
यह दोहराया जा सकता है कि अखबार की यह क्लिपिंग फ़र्ज़ी है। न तो राहुल गांधी, न ही अमित शाह ने बनिया समाज के बारे में पूर्व में ऐसी कोई टिप्पणी की है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.