सोशल मीडिया में चल रहा एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
Congress party supporters shouting “Pakistan zindabad” slogans. It’s an insult not just of our Armed Forces but of each one of us!
थोड़ा वायरल कर दोगे तो 4 दिन बाद पप्पु माफी मांगते हुए नजर आएगा अगर आप नहीं करोगे तो यह शहीद हुए जवानों का अपमान के साथ आप का भी है!@sudhirchaudhary pic.twitter.com/TAydaYJWG1— Chowkidar Tony Sahajlain पहले भारत✌ (@TonySahajlain) March 10, 2019
कई लोग इसे “हमारे सैन्य बलों के अपमान” के रूप में फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं।
Time To Identify The Anti National’s And Expose Them!
Sad and shameful…list are getting just bigger and bigger of traitors within our country. Enemies in house are more dangerous then those operating from Pakistan.
Congress party supporters shouting “Pakistan zindabad” slogans. It’s an insult not just of our Armed Forces but of each one of us above all our Motherland!
Posted by Sanjeev Choudhury on Sunday, March 10, 2019
इससे ये पता चलता है कि वीडियो को इसी संदेश के साथ व्हाट्सएप्प पर भी प्रसारित किया जा रहा है।
Cc @free_thinker is this video from rajasthan congress office? It’s goes viral on whatsapp. pic.twitter.com/nrLMj3TOE0
— sudhir choubey (@sudhiranindian) March 19, 2019
“पाकिस्तान जिंदाबाद” नहीं, “भाटी साब जिंदाबाद”
उपरोक्त वीडियो 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनावों की शुरुआत के पहले से सोशल मीडिया में चल रहा है।
अगर कोई वीडियो को ध्यान से देखे तो मंच पर लगे बैनर पर — ‘नगर कांग्रेस कमिटी, राजसमंद’ लिखा है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वास्तव में नारे लगाए — “मै लई ललकार है, बाक़ी सौ के पार है। भाटी साब जिंदाबाद (हमें चुनौती मंजूर है, अबकी हमारी गिनती सौ के पार होगी। भाटी साब जिंदाबाद)“।
नारायण सिंह भाटी राजस्थान के राजसमंद से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के उस हिस्से को अलग किया है जिसमें भीड़ ने उनके नाम के नारे लगाए थे। कई बार सुना जाए तो “भाटी साब जिंदाबाद” स्पष्ट सुनाई देता है।
ऑल्ट न्यूज़ ने पिछले साल ही इस वीडियो को खारिज किया था जब मधु किश्वर ने इसे शेयर किया था।
कांग्रेस को अक्सर सोशल मीडिया में इस झूठे दावों के साथ निशाना बनाया जाता रहा है कि कॉंग्रेस के सदस्यों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। पिछले महीने, ऐसे ही संदेश के समर्थन में तीन अलग-अलग वीडियो शेयर किए गए थे। इसी तरह, कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने के झूठे दावे किए जाते रहे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.