हाल ही में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन का खुले तौर पर समर्थन किया. अब ट्विटर पर उनके नाम से एक अकाउंट छाया हुआ है. ट्विटर हैंडल @naseruddin_shah से 8 फ़रवरी को एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है, “तलवे चाटने और पार्टियों की गुलामी करने से पेट नहीं भरेगा, पेट को भरने के लिए, अनाज चाहिए इसलिए ज़मीर ज़िन्दा है, तो किसानों का समर्थन करें, सहमत #रिट्वीट.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 9,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
इस अकाउंट से किसान प्रदर्शन के समर्थन में और भी ट्वीट्स किये गए हैं.
पत्रकार निधीश एमके ने एक अन्य ट्विटर हैंडल (@NaseeruddiinSah) का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सवाल किया कि क्या ये सच में अभिनेता नसीरुद्दीन का हैंडल है.
Is this his real account? Should I buy myself a Biriyani today to celebrate?! pic.twitter.com/UoIK65MDQQ
— Nidheesh M K (@mknid) February 9, 2021
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर सर्च करने पर मालूम पड़ा कि (@naseruddin_shah) वाला हैंडल पहले @RakeshTkaite के नाम से था. यानी, पहले ये किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से चलाया जा रहा था.
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी अभिनेत्री रत्ना पाठक ने भी साफ़ किया कि ये अकाउंट फ़र्ज़ी है. उन्होंने कहा, “ट्विटर पर मिस्टर शाह का कोई अकाउंट नहीं है, और वो इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स को नहीं रोक पा रहे हैं.”
पिछले साल भी नसीरुद्दीन ने इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उनका ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है.
View this post on Instagram
जब यूज़र्स ने इस अकाउंट पर सवाल उठाये तब इसके बायो में डिस्क्रिप्शन लिखा गया, “Not affiliated With Naseeruddin Shah ,FC, Parody.” यानी, हैंडल ने बताया कि ये अकाउंट पैरोडी है और नसीरुद्दीन से इसका कोई लेना-देना नहीं है. इससे पहले बायो में कोई डिस्क्रिप्शन नहीं था. आर्टिकल लिखे जाने तक इस अकाउंट के 60,000 से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने जब खुद ये स्पष्ट कर दिया था कि उनका कोई ट्विटर हैंडल नहीं है तो @NaseeruddiinSah भी उनके नाम से एक फ़र्ज़ी हैंडल ही है.
कुल मिलाकर, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से नाम पर ट्विटर पर फ़र्ज़ी अकाउंट चलाया जा रहा है. और इस अकाउंट से किसान आन्दोलन के समर्थन में ट्वीट पर ट्वीट किये जा रहे हैं. लोग इसे नसीरुद्दीन के ट्वीट्स समझ कर शेयर भी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब उनका फ़र्ज़ी अकाउंट बनाया गया हो. पिछले साल जनवरी में उनके एक फ़र्ज़ी अकाउंट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्वीट को कोट-ट्वीट करते हुए ‘दमनकारी सरकार’ के खिलाफ़ कश्मीरियों के लिए लोगों से मदद मांगी थी. एक अन्य मौके पर, VHP नेता का वीडियो नसीरुद्दीन के भाई का बताकर शेयर किया था जिसमें एक व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहा था.
सुदर्शन न्यूज़ ने पुराना विडियो दिखाकर निहंग सिखों को बताया खालिस्तानी
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.