अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले बांग्लादेश के कथित पत्रकार और फ़र्ज़ी न्यूज़ वेबसाइट BLiTZ के एडिटर सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने 21 नवंबर को एक तस्वीर के ऊपर सुपरइंपोज़्ड 2 तस्वीरें शेयर की. इसमें राहुल गांधी के साथ एक लड़की दिख रही है. इसके साथ एक अन्य तस्वीर में भारत में ब्लैक लिस्टेड अमेरिकी नागरिक डेनियल स्टीफन कॉर्नी अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सलाहुद्दीन ने दावा किया कि कर्नाटक प्रदेश यूथ कांग्रेस की सचिव अनुषा, 2017 में भारत से डिपोर्ट किए गए क्रिश्चन एवेंजेलिस्ट डेनियल स्टीफन कॉर्नी की पत्नी है. साथ ही सलाहुद्दीन ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी भी धर्म परिवर्तन गिरोह के करीब है.
सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने कई ट्वीट में कांग्रेस कार्यकर्ता अनुषा के साथ राहुल गांधी वाली तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि ये लड़की डेनियल स्टीफन कॉर्नी की पत्नी है.
सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने अपनी फ़र्ज़ी न्यूज़ वेबसाइट BLiTZ पर भी इसी दावे के साथ स्टोरी पब्लिश की है.
फ़ैक्ट-चेक
इस मामले को लेकर हमने कांग्रेस कार्यकर्ता अनुषा पुल्लाया से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे को खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया. उन्होंने बताया कि वह कर्नाटक यूथ कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में बैंगलोर सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंसूर खान के साथ काम करती हैं. अनुषा पुल्लाया ने हमें एक वीडियो स्टेटमेंट भी भेजा जिसमें उन्होंने बताया है कि वह डेनियल स्टीफन कॉर्नी की पत्नी नहीं हैं, बल्कि वह अविवाहित हैं. वह बैंगलोर में पैदा हुई और वहीं पली–बढ़ी हैं और वह इस डेनियल नाम के व्यक्ति के बारे में नहीं जानती. वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान AICC नेशनल वॉर रूम में काम कर रही थी और राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर जून 2024 में खींची गई थी.
इस मामले को लेकर हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर खान से भी संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि अनुषा पुल्लाया कर्नाटक यूथ कांग्रेस से जुड़ी हैं और उनके साथ राजनीतिक शोधकर्ता के तौर पर काम करती हैं.
अनुषा ने इस मामले में फर्जी न्यूज वेबसाइट BLiTZ पर प्रकाशित लेख और उसके संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी के ट्वीट को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
वायरल दावे की जांच करने के लिए हमने फेसबुक पर डेनियल स्टीफन कॉर्नी की प्रोफाइल चेक की जहां हमें उनकी पत्नी अनुषा की तस्वीर मिली. जब हमने डेनियल स्टीफन कॉर्नी की पत्नी अनुषा की तस्वीर को कांग्रेस कार्यकर्ता अनुषा की तस्वीर से मिलाया तो पाया कि दोनों के चेहरे में काफी अंतर हैं, जैसे- नाक, आई ब्रो, ठुड्डी.
कांग्रेस कार्यकर्ता अनुषा पुल्लाया ने एक ट्वीट में भी सलाहुद्दीन शोएब चौधरी के दावों को खारिज करते हुए उसे फ़र्ज़ी बताया.
.@salah_shoaib Please do a fact-check before posting content. You have referenced me incorrectly in your posts. I am not the Anusha you are talking about (wife of Daniel Courney). I am Anusha Pullaiah, a resident of Bengaluru. I have also filed an FIR with @BlrCityPolice. pic.twitter.com/9nEX5l9Gpj
— Anusha | ಅನುಷಾ (@AnushaS25) November 22, 2024
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.