इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में आतिशी और संजय सिंह प्रेस वार्ता करते हुए नज़र आ रहे हैं जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘तिहाड़ जेल में केजरीवाल पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी’. सोशल मीडिया यूज़र्स तंज कसते हुए इस वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं. 

राइट विंग X-यूज़र आचार्य सतीश शर्मा ने वायरल ट्वीट को क्‍वोट्‌ करते हुए लिखा, “तिहाड़ जेल में केजरीवाल जी के खाये साढ़े तीन लाख रुपये किलो के जापानी आम भक्षण और महिला सांसद की शीशमहल में कुटाई व यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता आप पर झाड़ू फिरा कर देगी.” (आर्काइव लिंक)

फेसबुक यूज़र भूपेंद्र समाधिया ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर तंज कसते हुए लिखा, “भाई का यौन शोषण भी हुआ है इसकी तो में कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ.” (आर्काइव लिंक)

फेसबुक यूज़र मंगल केसरा ने भी वायरल स्क्रीनशॉट को तंज के साथ शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल स्क्रीनशॉट आतिशी के नाम पर बने एक पैरोडी हैन्डल से कीये गए ट्वीट का है. ये ट्वीट 12 नवंबर को किया गया था.

ये हैन्डल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का फैन व पैरोडी अकाउंट हैं जिसके बायो में स्पष्ट लिखा है ट्वीट सिर्फ मनोरंजन और व्यंग्य के लिए हैं.

आतिशी के X का ऑफिशियल अकाउंट का यूज़र नाम @AtishiAAP है और पैरोडी अकाउंट का यूज़र नाम @atishi_maarlena है.

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 6 फरवरी 2023 को पंजाब न्यूज़ एक्सप्रेसProkerala के न्यूज़ रिपोर्ट के संग IANS के X- हैंडल की एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट के मुताबिक, आप सांसद संजय सिंह पार्टी विधायक आतिशी मार्लेना के साथ सोमवार, 06 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव के मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किये थे.

कुल मिलाकर, दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के पैरोडी अकाउंट के पूर्व सीएम केजरीवाल वाले ट्वीट को सच समझकर सोशल मीडिया यूज़र्स इसे शेयर कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: