BJP नेता हरीओम पाण्डेय ने एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने दावा किया कि ये महाराष्ट्र में हुए साहित्य सम्मेलन की तस्वीर है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी लेकिन अब इसकी शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती हैं. (आर्काइव लिंक) तस्वीर में सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड दिख रहे हैं.
यह महाराष्ट्र सरकार ने नई प्रथा शुरू की है पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती हैं pic.twitter.com/icANoHuaAG
— Hariom Pandey (@hariompandeyMP) December 7, 2021
पश्चिम बंगाल में शंकराचार्य गुरुकुल की प्रेसिडेंट अर्पिता चटर्जी ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए यही दावा किया. इस ट्वीट को 45 सौ लाइक्स मिले हैं. (आर्काइव लिंक)
यह महाराष्ट्र सरकार ने नई प्रथा शुरू की है पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती हैं pic.twitter.com/K6agyDddq7
— Arpita Chatterjee (@arpitahindu) December 6, 2021
इसके अलावा भी कई लोगों ने ये तस्वीर शेयर करते हुए यही बात दोहराई कि महाराष्ट्र साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर हुई. RSS से जुड़े महेश चौहान @humlogindia, @janardanspeaks, @archiepie11 ऐसा दावा करने वालों में शामिल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर में दिख रहे नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड को ध्यान में रखकर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल ‘आपका प्रहार टाइम्स‘ की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में 3 मिनट 20 सेकंड के बाद बताया गया है कि NCP पार्टी के कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के बेटे की शादी में NCP नेता सुप्रिया सुले भी शामिल हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, निकाह के समय सुप्रिया सुले ने फ़ेसबुक से लाइव किया था. वायरल हो रही तस्वीर का दृश्य इस वीडियो रिपोर्ट में भी दिखता है.
सुप्रिया सुले ने 4 दिसम्बर को इस निकाह के दौरान फ़ेसबुक लाइव किया था.
Posted by Supriya Sule on Saturday, 4 December 2021
यानी, NCP नेता के बेटे की निकाह के दौरान की तस्वीर BJP नेताओं सहित कई लोगों ग़लत दावे के साथ शेयर की. ये तस्वीर साहित्य सम्मेलन की नहीं बल्कि एक निकाह की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.