इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे की फ़ोटो और वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ पुरानी फ़ोटो के साथ-साथ निकाह (शादी) के भी दृश्य नज़र आते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान में अब्दुल अहद नामक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली, जिसने 18 साल तक उसका लालन-पालन किया. लोगों का कहना है कि ये पाकिस्तान है इसलिए कुछ भी हो सकता है.

टाइम्स अलजेब्रा ने X – हैंडल पर वीडियो को चौंकाने वाली खबर बताकर शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली, जिसने 18 साल तक उसका लालन-पालन किया. खबर पूरी दुनिया में वायरल है आपकी राय? पाकिस्तान मीडिया ने इसे “दिल को छू लेने वाला इशारा” बताया अब्दुल अहद ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की.” (आर्काइव लिंक)

इस ट्वीट को 30 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने देखा.

अक्सर कई जगहों पर झूठी खबरें फैलाते पाए जाने वाले राइट विंग इन्फ्लूएंसर्स @MeghUpdates और @Kreatelymedia ने भी ऐसी दावों से वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक- 2)

This slideshow requires JavaScript.

वेरीफाइड X-अकाउंट द जयपुर डायलॉग्स ने लिखा, ‘ये लोग नहीं सुधरेंगे, इस्लाम में कुछ भी हो सकता है. ऑल्ट न्यूज़ पहले भी द जयपुर डायलॉग्स के झूठे दावों का पर्दाफाश किया है.

This slideshow requires JavaScript.

राइट विंग X-हैंडल  राजेश सिंह, अवकुश सिंह, राजू वाल्मीकि ने भी इन्हीं दावों के साथ फ़ोटो वीडियो शेयर किये. (आर्काइव लिंक-1, लिंक- 2, लिंक -3)

This slideshow requires JavaScript.

कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ फोटो वीडियो शेयर कर रहे हैं.

फैक्ट-चेक 

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की एक तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें पाकिस्तान की वेबसाइट Reviewit.pk पर 27 दिसंबर 2024 की प्रकाशित लेख और साथ ही 30 दिसंबर 2024 को इंडिया टुडे की प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इनमें बताया गया है कि पाकिस्तान के युवक अब्दुल अहद ने अपनी मां की शादी करवा के उन्हें 18 साल बाद प्यार और ज़िंदगी का दूसरा मौका लेने में मदद की.

रिपोर्ट में आगे बताया कि इंस्टाग्राम पर अब्दुल अहद ने भावनात्मक वीडियो को शेयर किया जिसमें अब्दुल अहद अपनी मां के साथ बिताए अनमोल क्षणों के  मर्मस्पर्शी दृश्य हैं, जो उनके मजबूत बंधन का प्रतीक हैं. अंत में उनकी मां के निकाह (विवाह) की झलक भी हैं.

अब्दुल अहद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 दिसंबर 2024 को वीडियो अपलोड किया जिसमें बताया कि “पिछले 18 सालों में मैंने अपनी योग्यता के अनुसार उसे एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, क्योंकि उसने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया. लेकिन आखिरकार, वह अपनी शांतिपूर्ण ज़िंदगी की हकदार थी. इसलिए एक बेटे के तौर पर, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया मैंने अपनी माँ को 18 साल बाद प्यार और ज़िंदगी का दूसरा मौका लेने में मदद की”

 

अब्दुल अहद के 20 दिसम्बर 2024 को फॉलो-अप पोस्ट में, अब्दुल ने समारोह की एक तस्वीर शेयर की और साथ में एक भावपूर्ण नोट का पोस्ट किया. इसमें लिखा है कि संकोच के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए. लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया मैंने अम्मा को बताया कि आप लोगों ने हमारे फ़ैसले की कितनी सराहना की और उसका सम्मान किया. हम दोनों इसके लिए आभारी हैं.

 

कुल मिलाकर, पाकिस्तान के युवक अब्दुल अहद ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई. इस ख़बर को झूठे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि उसने खुद अपनी मां से शादी कर ली. हमने अक्सर ये देखा है कि इस्लाम धर्म को निशाना बनाते हुए कई बार ये झूठी दावे किये जाते हैं कि बाप ने बेटी से शादी कर ली या मां ने खुद अपने ही बेटे से शादी कर ली. 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: