लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली ने अपने दोस्त दोस्त अनीश राजानी से हाल ही में शादी की है. इसके बाद से ये दावा किया जा रहा है कि ये अंतरधार्मिक विवाह है. शादी के फ़ोटोज़ और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ने अपने बेटी की शादी मुस्लिम से करवा दी है.
वेरिफ़ाइड X- यूज़र संजू सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है आखिर क्या वजह है जितने मुस्लिम विरोधी नेता है अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है.” (आर्काइव लिंक)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है।।
आखिर क्या वजह है जितने मुस्लिम विरोधी नेता है अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है।। pic.twitter.com/hBC3q8Athc
— Sanju Singh 🇮🇳 (@sanju_singh27) November 13, 2024
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दिव्या कुमारी ने अपने वेरिफ़ाइड X-हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अंधभक्तों कों नया जीजा मुबारक हो, लोकसभा स्पीकर ने अपने बेटी की शादी मुस्लिम से की ये यही बात हुई ना मुस्लिम बस पैसे वाला होना चाहिए गरीब होगा तो उसका विरोध होगा और जय श्री राम बुलवाया जायेगा.” (आर्काइव लिंक)
वेरिफ़ाइड X-हैंडल IND Story’s ने भी ऐसे ही दावों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. (आर्काइव लिंक)
@MohdImr80940697, @MR COOL77777, @Chandnii जैसे कई यूज़र ने ऐसा ही दावा किया.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने आसान सा की-वर्डस सर्च किया. हमें 13 नवम्बर 2024 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स और NDTV राजस्थान की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट मे बताया गया कि 12 नवम्बर 2024 को देवउठनी एकादशी के शुभ मौके पर अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी सम्पन्न हुई. ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी सिंधी हैं. उनके पिता नरेश राजानी की गिनती कोटा के प्रखर हिंदूवादी उद्योगपति के रूप में होती है. अनीश के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान कार्यों के लिए विख्यात हैं.
राजानी क्षत्रिय होते हैं साथ ही वो हिन्दू और सिख दोनों को मानते हैं.
X-हैंडल पर बीजेपी कार्यकर्ता व पूर्व लोक सभा सदस्य हरि मांझी ने शादी के निमंत्रण की कॉपी लगाते हुए लिखा कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं जो कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं.
“कुछ जिहादी और भाजपा विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से हुई है। सच्चाई यह है कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं, कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं। अफवाहों पर विश्वास न… pic.twitter.com/g7rpwa5GYI
— हरि मांझी (@HariManjhi) November 13, 2024
कुल मिलाकर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी जो सिंधी (हिंदू) समुदाय से आते हैं, उन्हें मुस्लिम बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.