सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की रैली में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. इस तस्वीर में हरे रंग का एक झंडा देखा जा सकता है. तस्वीर पर लिखा है, “₹80 का पेट्रोल छोड़िये मै ₹90 का पेट्रोल अपनी गाड़ी में खुशी-खुशी भरवा लूंगा पर कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूंगा जिसकी रैली में “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगते हो और “पाकिस्तानी झंडा” फैराया जाता हो.”
सुन लो चमचो कान कान खोल कर ।
Posted by Deepak Tyagi Garh on Monday, 15 February 2021
ये दावा फ़ेसबुक पर वायरल है.
इसका वीडियो 2019 से वायरल
एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि तुमकुर में कांग्रेस पार्टी की रैली में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया.
This is the Congress Party rally in Tumkur, Karnataka where Pakistan’s flag were seen with party flag.
Think and Vote in the lokshabha 2019pic.twitter.com/AZvB9ScH1e#WhyCongHatesHindus
— सशक्त भारत (@bpjIndia) March 25, 2019
ये वीडियो, फेसबुक पर कई लोगों ने शेयर किया है. वीडियो के साथ मेसेज अंग्रेजी ही नहीं, बल्कि कन्नडा में भी है.
पाकिस्तान का झंडा नहीं
ये दावा इससे पहले 2018 में कर्नाटका विधानसभा चुनाव से पहले भी किया किया गया था. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इस दावे की पड़ताल की थी. वीडियो में दिख रहा हरे रंग का झंडा पाकिस्तानी झंडा नहीं है. ये असल में केरला का एक राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का बैनर है.
IUML के बैनर और पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज में कई अंतर हैं जिसे नीचे देखा जा सकता है.
हर बार चुनावों में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने का दावा किया जाता है. इससे पहले मई 2018 में, कर्नाटका विधानसभा चुनाव से पहले यही वीडियो इसी मेसेज के साथ शेयर किया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.