2 सितंबर को श्रीलंका में एशिया कप 2023 के ग्रुप-स्टेज मैच में भारतीय और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मैच हुआ. बारिश की वजह से मैच रद्द होने से पहले भारत ने पहली पारी में 266 रन बनाए. भारतीय समयानुसार, रात करीब 9 बजकर 52 मिनट पर इस मैच को रद्द कर दिया गया. और पाकिस्तान बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका.
इसके बाद सुनील गावस्कर का NDTV को दिया गया एक कथित बयान X (ट्विटर) पर वायरल हो गया. पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कथित तौर पर NDTV से कहा, “क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल का राजनीतिकरण करना, इसे बर्बाद करना और खास तौर पर इसको हाईजैक करना हम भारतीयों के लिए बेहद शर्म की बात होनी चाहिए. BCCI ने भारत को निराश किया है और आज रात के नतीजे इस बात के सबूत हैं.”
सुनील गावस्कर का ये कथित बयान सबसे पहले हसन नामक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया था. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे लगभग 2,500 बार रीट्वीट किया गया और लगभग 13 लाख बार देखा गया.
Sunil Gavaskar on NDTV: It should be a matter of utter shame for us as Indians for politicizing, ruining and basically hijacking this beautiful game of cricket. BCCI has let India down and tonight’s results are a testimony of it. pic.twitter.com/hCvUlevSwh
— 𝒉𝒂𝒔𝒔𝒂𝒏 (@hi__hassan) September 2, 2023
लगभग एक घंटे बाद यूज़र ने अपने ही ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, “सुनील गावस्कर ने 1.2 बिलियन मॉब-लिंचर्स के सामने अपनी रिटायर्ड की जिंदगी दांव पर लगा दी, ये बहुत सराहनीय है. आशा है कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सच बोलने के बाद उनके मीडिया अनुबंध प्रभावित नहीं होंगे.
हमने नोटिस किया कि हसन के ट्वीट को कोट-ट्वीट करते वक्त या उनके ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कुछ यूज़र ने इस ‘कोट’ (बयान) पर शक जताया. लेकिन साथ ही कुछ और लोगों ने इसे सच मानते हुए अपनी राय व्यक्त की.
कई और X (ट्विटर) यूज़र्स ने सुनील गावस्कर की तस्वीर और इस कथित ‘बयान’ को ट्वीट किया. फ़ेसबुक पर, पाकिस्तान क्रिकेट के एक फ़ैन पेज ने सुनील गावस्कर का यही ‘कमेंट’ शेयर किया.
पूरी तरह से मनगढ़ंत दावा: रोहन गावस्कर
हसन के हवाले से ट्वीट करते हुए महान क्रिकेटर के बेटे रोहन गावस्कर ने कहा कि उनके पिता के हवाले से दिया गया बयान पूरी तरह से मनगढ़ंत है. उन्होंने ये बयान नहीं दिया है और कोई बदमाशी कर रहा है. ये बिल्कुल हास्यास्पद है कि लोग ज़्यादा इंगेजमेंट पाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं.”
This is a completely fabricated statement attributed to my father . He hasn’t made this statement and someone is just trying to create mischief . It’s absolutely ridiculous that people would use his name to get more engagement . Please retweet so that the truth prevails https://t.co/UNLOk5GVXr
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) September 3, 2023
उन्होंने ये भी बताया कि सुनील गावस्कर इंडिया टुडे के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर थे और इसलिए वो NDTV से बात नहीं कर सकते थे.
NDTV ने दावे का पूरी तरह से खंडन किया
हमने गूगल पर भी सर्च किया. लेकिन हमें सुनील गावस्कर की कथित टिप्पणी को लेकर कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. की-वर्ड्स सर्च से पता चला कि NDTV ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है जहां सुनील गावस्कर ने ‘क्रिकेट के राजनीतिकरण’ पर टिप्पणी की हो. NDTV की सभी अंग्रेजी रिपोर्ट्स जिनमें सुनील गावस्कर का ज़िक्र है, यहां पर देखी जा सकती हैं.
इसकी पुष्टि के लिए हमने NDTV से कॉन्टेक्ट किया. स्पोर्ट्स एडिटर रिका रॉय ने हमें बताया कि सुनील गावस्कर ने टेलीविजन चैनल पर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है और NDTV ने ऐसा कोई बुलेटिन नहीं चलाया है. हमने आउटलेट के डिजिटल स्पोर्ट्स डेस्क से भी संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि “स्पोर्ट्स डेस्क ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं की है.”
क्रिकेटNDTV ने बाद में इस वायरल दावे का खंडन करते हुए एक ट्वीट किया और कहा, “ट्वीट में बयान को ग़लत तरीके से NDTV के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है. सुनील गावस्कर ने NDTV पर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है.”
The comment in the tweet is wrongly attributed to NDTV. No such remarks were made to NDTV by Sunil Gavaskar. pic.twitter.com/3EZdNo7f8B
— CricketNDTV (@CricketNDTV) September 4, 2023
कुल मिलाकर, सुनील गावस्कर के नाम से एक फ़र्ज़ी कोट वायरल है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने क्रिकेट का ‘राजनीतिकरण करने, बर्बाद करने और खास तौर पर हाईजैक’ करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की है. सुनील गावस्कर ने NDTV या किसी और न्यूज़ आउटलेट पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.