खुद को मुस्लिम बताते हुए कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) का समर्थन करने के लिए एक समान मेसेज साझा किया। ट्वीट के मुताबिक, “मैं मुस्लिम हूं। मैं #CABBill का समर्थन करता हूं। मैं पुरे देश भर में अपने मुस्लिम भाइयों द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शनों का खंडन करता हूं। उन्होंने बिल को पूरी तरह से नहीं समझा है या तो उन्हें बहकाया गया है या फिर वे जानबूझकर सरकार के खिलाफ राजनितिक षड्यंत्र के तहत निशाना साध रहे है। मगर मैं इसका समर्थन करता हूं। जय हिन्द।” (अनुवाद)
‘समर्थन की घोषणा’ 11 दिसंबर, 2019 को संसद से नागरिकता संसोधन विधेयक (CAB) को पारित होने के मद्देनज़र की गई है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को एक अधिनियम के रूप में बदला था। विपक्ष ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे धार्मिक आधार पर भेदभाव बताया है। यह अधिनियम मुस्लिमों के अलावा सभी दक्षिण एशियाई धर्मों के शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का हक़ देता है, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से अत्याचार के कारण भाग कर यहां पर आये थे।
I’m a Muslim. I support #CABBill. I strongly denounce the protests launched by my muslim brothers across the nation. They either didn’t understand the bill and have been manipulated or they’re knowingly targeting the govt as a political move. But I’m very proud of it. Jai Hind🇮🇳
— 🌼نازیہ (@thegirl_youhate) December 14, 2019
हालांकि, जब ऑल्ट न्यूज़ ने अधिनियम के समर्थन की घोषणा करने वाले लोगों के प्रोफाइल और उनके पिछले ट्वीट को देखा तो हमने पाया कि उनमें से कई लोगों ने अपनी पहचान एक हिन्दू के रूप में बताई थी।
पहला उदाहरण
ट्विटर हैंडल @thegirl_youhate ने 10 मार्च, 2019 को यह कहते हुए एक ट्वीट किया था कि, “मैं हिन्दू हूं”। इस हैंडल ने कई बार खुद को आरती पाल बताया है।
दूसरा उदाहरण
जब एक उपयोगकर्ता ने साम्प्रायिक कमेंट किया तो ट्विटर हैंडल @ambersariyaaaa ने जवाब देते हुए कहा, “भाई मैं हिन्दू हूं।” इस लेख को लिखते समय, हैंडल से की गई वह ट्वीट जिसमें उन्होंने अपने आप को मुस्लिम बताकर CAB का समर्थन किया है, करीब 500 बार रीट्वीट किया जा चूका है।
तीसरा उदाहरण
26 अप्रैल, 2019 को @NeecheSetopper के हैंडल से एक ट्वीट किया गया –“मैं हिन्दू हूं।”
चौथा उदाहरण
CAB समर्थन कर अपने आप को मुस्लिम बताने वाले एक ट्विटर हैंडल @NamanJa82028342 ने ट्वीट किया कि, “हिन्दू की शक्ति। हिन्दू होने पर गर्व है”। (अनुवाद)
पांचवा उदाहरण
बाशाभाई नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने 16 अप्रैल, 2019 को एक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं एक हिंदू हूं जिसने कभी भी किसी को हिंदू, मुस्लिम या ईसाई के रूप में नहीं देखा, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो हिंदुओं/हिंदू धर्म के लिए अपनी नफरत खुलेआम दिखाते हैं!” (अनुवाद)
छठा उदाहरण
14 दिसंबर, 2019 CAB का समर्थन कर समान सन्देश को पोस्ट करने वाले देहाती इंटेलेक्चुअल नाम के एक उपयोगकर्ता ने पहले के एक ट्वीट में बताया कि, “मैं एक हिन्दू हूँ, और मैं फिर से पीछे नहीं हटूँगा। मैं एक हिन्दू हूँ और यह फिर से हिन्दू राष्ट्र बनेगा।” (अनुवाद)
सातवाँ उदाहरण
ट्विटर उपोगकर्ता ‘Khadija’ ने खुद को मुस्लिम बताकर समान सन्देश साझा किया है। हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपने आप को अर्पिता गौतम बताया था।
मुस्लिम समुदाय की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक के लिए सोशल मीडिया में अधिकतम समर्थन दर्शाने के लिए एक समान सन्देश व्यापक रूप से साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.