उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में हर 12 वर्ष में एक बार लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस कुंभ का बताकर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ पुलिस जवान को केन्द्रीय चिकित्सालय के बाहर आग बुझाते, लोगों का रेस्क्यू करते देखा जा सकता है. यूज़र्स का दावा है कि महाकुम्भ मेला के हॉस्पिटल क्षेत्र में भीषण आग लगने के कारण 8 लोग हताहत हो गए.
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एडवोकेट नाज़नीन अख्तर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग”. इस ट्वीट को उन्होंने कुछ समय बाद डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
वीडियो क्रिएटर कन्हैया यादव ने अपने इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल पर ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)
View this post on Instagram
X- यूज़र वकील प्रधान, सायमा खान, न्यूज़ जंगल जैसे कई अकाउंट ने भी कुम्भ के दौरान आग लगने के दावे को आगे बढ़ाने का काम किया.(आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3)
फैक्ट-चेक
हमने देखा कि X हैंडल में नाज़नीन अख्तर के पोस्ट पर यूपी की महाकुम्भ पुलिस ने रिप्लाई करते हुए वायरल वीडियो को मॉक ड्रिल (अभ्यास) का बताया.
यह @fireserviceup द्वारा की गई मॉक ड्रिल का वीडियो है।
भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह फैलाने के कारण आपके विरुद्ध FIR पंजीकृत की जा रही है।— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) January 13, 2025
साथ ही यूपी पुलिस की फैक्ट चेक विंग ने X-हैंडल पर नाज़नीन अख्तर के पोस्ट के स्क्रीन ग्रेब को पोस्ट कर मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक घटना बताकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही.
#UPPFactCheck– कुम्भ मेला क्षेत्र में @fireserviceup
द्वारा की गई मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध @kumbhMelaPolUP द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें। https://t.co/zO0CH5d3ai pic.twitter.com/PY4WAfIHDd— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) January 13, 2025
आगे जांच के दौरान हमें X पर उत्तर प्रदेश की फायर और इमर्जेंसी पुलिस सर्विस का 27 दिसंबर 2024 का ट्वीट मिला जिसमें बताया गया हैं कि डिप्टी डायरेक्टर महाकुंभ श्री अमन शर्मा एवं फायर सर्विस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाइन महाकुंभ मेला, प्रयागराज के प्रांगण, केन्द्रीय चिकित्सा परेड, संगम नोज,नागवासुकी क्षेत्र ,रेलवे स्टेशन प्रयागराज/फाफामऊ में सफलता पूर्वक माक ड्रिल आयोजित करायी गयी.
दैनिक भास्कर ने 27 दिसंबर 2024 को मॉक ड्रिल (अभ्यास) की न्यूज़ रिपोर्ट में बताया था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के अस्थायी केंद्रीय अस्पताल में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया.
जांच के दौरान हमने देखा कि 28 दिसंबर 2024 को प्रवीण कुमार नाम के फेसबुक पेज से इस वीडियो को पोस्ट किया गया था जो सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस वीडियो के शेयर किये जाने में से एक उदाहरण है. इसके कैप्शन में मॉक ड्रिल का ज़िक्र है हालांकि, वीडियो के ऊपर लिखे टेक्स्ट में 8 लोगों के हताहत होने की बात भी है.
ऑल्ट न्यूज़ ने प्रवीण कुमार से सम्पर्क किया. उन्होंने बताया कि ये मॉक ड्रिल (अभ्यास) का वीडियो मैंने ही रिकॉर्ड किया था. हमने जब वीडियो के ऊपर लिखे टेक्स्ट (8 लोग हताहत) के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, “ऐसा रीच बढ़ाने के उद्देश्य से किया था. लेकिन जब बहुत सारे लोग इसके साथ झूठा दावा करने लगे तो मैंने इसे डिलीट कर दिया.”
कुल मिलाकर, महाकुंभ मेले में अग्निशमन विभाग के मॉक ड्रिल (अभ्यास) के वीडियो के कुछ हिस्सों को लेकर इसे वास्तविक घटना बताकर झूठा दावा किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.