2 जुलाई को, कई मीडिया संगठनों ने रिपोर्ट किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ है।
उपरोक्त स्क्रीनशॉट, आउटलुक द्वारा प्रकाशित किये गए लेख का है। लेख में लिखा गया है कि,“केंद्रीय बजट पेश करने से कुछ दिन पहले, वित्त मंत्री ने मंगलवार को राज्यसभा में दावा किया कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और नोटबंदी का कोई असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर नहीं हुआ है”-(अनुवाद)। कई अन्य मीडिया संगठन, जिन्होंने इसी दावे को प्रकाशित किया है, जिसमें द इकनोमिक टाइम्स, NDTV, स्क्रोल, डेक्कन हेराल्ड, द क्विंट, द प्रिंट, ब्लूमबर्ग क्विंट और हिंदू बिज़नेस लाइन शामिल हैं। NDTV की हैडलाइन को बाद में बदल दिया गया था।
तथ्य जांच
इस मामले में बात यह है कि वित्त मंत्री ने राज्य सभा में यह कभी नहीं कहा कि नोटबंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर नहीं हुआ था। ऑल्ट न्यूज़ ने सदन में सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिए राज्य सभा की वेबसाइट पर सर्च किया। कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था, MSMEs और रोजगार पर नोटबंदी के प्रभाव के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में, वित्त मंत्री ने कहा था कि इसके बारे में कोई अध्ययन नहीं किया गया है।
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने स्वयं NDTV के ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्वीट किया था।
Demonetisation Had No Effect On Indian Economy: Nirmala Sitharaman https://t.co/JU9a5iBjgg
— NDTV News feed (@ndtvfeed) July 2, 2019
जिसके जवाब में, NDTV ने बताया कि प्रकाशित लेख का शीर्षक प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) से लिया गया था। आगे उन्होंने लिखा कि लेख को उसके अनुसार अपडेट कर दिया गया है, और इसके बारे में समाचार एजेंसी को सूचित किया गया है।
Respected Ma’am, this was @PTI_News headline, which we immediately changed after you brought this to our notice. Have raised your concerns with PTI so they can make corrections as their headline and story are being used by many other sites. We regret any inconvenience caused.
— NDTV News feed (@ndtvfeed) July 3, 2019
कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट के माध्यम से सीतारमण पर निशाना साधा।
ऑल्ट न्यूज़, हाल में चल रहे मोनसून सत्र में राज्यसभा में वित्त मंत्री द्वारा दिए गए ऐसे किसी भी भाषण का पता नहीं लगा पाया है। श्रीमती निर्मला सीतारमण के हवाले से प्रकाशित किया गया लेख, सदन में आनंद शर्मा के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित स्वरुप में दिया गया था।
इससे यह दोहराया जा सकता है कि राज्यसभा में श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह नहीं कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का प्रभाव नहीं हुआ है। उन्होंने यह कहा था कि इसके बारे में कोई अध्ययन नहीं हुआ है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.