एक तस्वीर सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित है, दावा किया जा रहा है कि इसे यूरोप के एक समाचारपत्र में प्रकाशित किया गया। कार्टून में बच्चे द्वारा रोड क्रॉस करने के कारण मार्वल सुपरहीरो स्पाइडरमैन को बस को रोकते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ साझा सन्देश के अनुसार, “यूरोप के एक समाचारपत्र में यह प्रकाशित हुआ…..पर हम नहीं समझेंगे कभी” (अनुवाद)
Cartoon published in a newspaper in Europe. ..
पर हम नहीं समझेंगे कभी …है न…???😐 pic.twitter.com/0bmyhkYB29
— Anjali (@BoduBD4452) December 23, 2019
जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है, स्पाइडरमैन की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में की गई है और जो बच्चा सड़क पार कर रहा है उसकी पहचान भारत के रूप में दी गई है। बस के ऊपर लिखा है ‘कांग्रेस, ममता बनर्जी, चीन/पाकिस्तान, रोहिंग्या/बांगलादेश और ISIS/खालिस्तान’ (अनुवाद) लिखा हुआ है। यह ध्यान देने लायक है कि यह कार्टून देशभर में भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रसारित किया जा रहा है, जिसके साथ दावा किया गया है कि इसे यूरोप के एक अख़बार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सही ठहराते हुए इसे प्रकाशित किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ के अधिकृत एप पर यह तस्वीर और इसे यूरोप के अख़बार में प्रकाशित करने के दावे की पड़ताल करने के कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
इसे फेसबुक पर भी साझा किया गया है।
तथ्य जांच: यह एक मीम है
साझा किया गया दावा गलत है। व्हाट्सएप पर प्रसारित यह तस्वीर दरअसल एक मीम है। इसे एक लोकप्रिय टेम्पलेट के आधार पर बनाया गया है, जोअक्सर मीम बनाने वाले लोगों द्वारा उपयोग में लिया जाता है। नीचे पोस्ट की गई तस्वीर में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि इस तस्वीर को कैसे अलग-अलग संदर्भो के लिए इस्तेमाल किया गया है।
यह मीम ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध है और इसे अपनी ज़रूरतों के हिसाब से उपयोग में भी लिया जा सकता है।
इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ को यूरोप का ऐसा कोई भी समाचारपत्र नहीं मिला, जिसमें इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया हो। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम की वर्तनी भी गलत है – ‘Mamta Benerjee’।
इस तरह व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा दावा गलत है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.