30 जुलाई को नागर विमानन मंत्रालय ने 3 तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने दावा किया कि ये तस्वीरें चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हैं.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इन तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें मालूम चला कि पहली तस्वीर बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट की है. कुछ स्टॉक फ़ोटो वेबसाइट्स पर इस एयरपोर्ट की दूसरी तस्वीरें भी मौजूद हैं.
नीचे मंत्रालय द्वारा शेयर की गई तस्वीर की तुलना एलेमी (Alamy) पर मौजूद तस्वीरों से की गई है. इससे साफ़ हो जाता है कि ये तस्वीर बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट की ही है.
1. छत की समान बनावट और झूमर
2. खाने-पीने की दुकानों की जगह
3. 2 कन्वेयर बेल्ट्स के बीच दिखने वाला बोर्ड
नागर विमानन मंत्रालय द्वारा शेयर की गई तस्वीर फ़्लिकर और PXhere जैसी वेबसाइट्स पर चेन्नई एयरपोर्ट के झूठे दावे से शेयर की गई है.
यहां गौर करें कि मंत्रालय द्वारा शेयर की गई बाकी 2 तस्वीरें चेन्नई एयरपोर्ट की ही हैं. (दूसरी तस्वीर, तीसरी तस्वीर)
कुल मिलाकर, नागर विमानन मंत्रालय ने बैंकॉक के एक एयरपोर्ट की तस्वीर चेन्नई एयरपोर्ट की बताकर पोस्ट की. ये ट्वीट अब डिलीट कर दिया गया है.
किसान प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के बीच हाथापाई हुई, अमित मालवीय और न्यूज़ 18 ने किसानों पर निशाना साधा :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.