फ़्लाइट में बैठे एक व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. तस्वीर में व्यक्ति के पास एक टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई है. ट्विटर यूज़र मंजीत बग्गा ने ये तस्वीर 26 सितंबर को ट्वीट करते हुए लिखा, “ज़कात के पैसों का सही इस्तेमाल” आर्टिकल लिखे जाने तक ये ट्वीट 12 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक और 4,500 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
ज़कात के पैसों का सही इस्तेमाल pic.twitter.com/ozjZ84gUQN
— Manjeet Bagga (@Goldenthrust) September 26, 2020
पत्रकार और ‘Gulf Connoisseur’ की एडिटर-इन-चीफ़ मीना दास नारायण ने मंजीत बग्गा के ट्वीट को रीट्वीट किया है. यहां गौर करने वाली बात है कि मीना दास नारायण को पहले भी कई बार ग़लत जानकारियां फैलाते हुए पाया गया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी ये तस्वीर इसी दावे से पोस्ट की है. ट्विटर पर ये तस्वीर वायरल है.
जकात के पैसों का सही इस्तेमाल कर रहे है मौलाना साहब,
साथ में हूर के निशानात भी (लाल घेरे में) नजर आ रहे हैं..
😜😜😜😜Posted by ठकुराईन और उनकी सोच on Sunday, 27 September 2020
फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर 15 अगस्त 2019 का एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला. फ़ेसबुक पेज ‘Jamiat Talba Islam bajaur’ से पोस्ट की गई इस तस्वीर में टेबल पर कुछ भी नहीं रखा हुआ है. बता दें कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति फ़ज़लुर्रहमान है. वो पाकिस्तान की पोलिटिकल पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रेसिडेंट हैं.
لیڈر وہ ہوتا ہے جنکی بہادری پر تاریخ لکھی جائے لیڈر وہ نہیں ہوتا جنکی بد کرداری پر بیوی کتابیں لکھے….
Posted by Jamiat Talba Islam bajaur on Thursday, 15 August 2019
दोनों तस्वीरें साथ में रखने से ये बात आईने की तरह साफ़ हो जाती है कि हाल में शेयर की जा रही तस्वीर एडिट की हुई है.
(पीले रंग के निशान से दोनों तस्वीरों में दिख रही समान चीज़े पॉइंट-आउट की गई हैं. वहीं हरे रंग के निशान से दोनों तस्वीरों की असमानताएं दिखाई गई हैं.)
इस तरह, पाकिस्तान के नेता फ़ज़लुर्रहमान की एडिट की हुई तस्वीर हाल में उनपर निशाना साधने के लिए शेयर की गई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.