देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के आगे नमन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर की जा रही है. यहां गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पार्टी, दोनों ही शुरुआत से कांग्रेस और नेहरू के आलोचक रहे हैं. ये तस्वीर एक कॉमन मेसेज के साथ शेयर हो रही है – “6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी ।” ट्विटर यूज़र ‘@INSANIYAT34258’ ने ये तस्वीर इसी मेसेज के साथ शेयर की. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी । pic.twitter.com/mk6T0vHWlg
— 🌹शिवानी🌹शिव की दीवानी 😍🙏😘 (@INSANIYAT34258) August 15, 2020
एक और ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर किया है.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर इसी मेसेज के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्विटर टाइमलाइन खंगाली. नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त 2020 को ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Sharing some glimpses from the newly inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra. pic.twitter.com/bhGF3saejr
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2020
इन तस्वीरों को देखने पर मालूम पड़ा कि वायरल हो रही तस्वीर असल में एडिट की गयी है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त को नई दिल्ली स्थित राजघाट में बनाए गए राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया था. कई मीडिया ऑर्गेनाइज़ेशन ने इस उद्घाटन समारोह को कवर किया था. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने इस उद्घाटन समारोह का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो में 16 सेकंड के बाद प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए देखा जा सकता है.
इसके अलावा, वायरल तस्वीर में ट्विटर हैन्डल – ‘@libtardu_’ – लिखा हुआ दिख रहा है. सर्च करने पर पाया कि ये ट्विटर हैन्डल अक्सर मीम शेयर करता रहता है. इस ट्विटर हैन्डल ने ये तस्वीर 9 अगस्त को ट्वीट की थी. हमें इस तस्वीर को शेयर करने का सबसे शुरुआती उदाहरण यही मिला है.
Rarest moment
Nehru ji se haath jod kar maafi mangte huye Modi ji pic.twitter.com/HwUTaMwMYh
— Libtardu (@libtardu_) August 9, 2020
इस तरह, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन समारोह में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर एडिट कर शेयर की गई. तस्वीर में महात्मा गांधी की प्रतिमा की जगह जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति लगा दी गई थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.