ओलंपिक 2020 में 24 जुलाई को मणिपुर की मीराबाई चानू ने वेटलिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. मीराबाई ने ये पदक 49 किलोग्राम की श्रेणी में जीता था. वेटलिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली वो भारत की पहली महिला बन गयीं.
इस दौरान, मीराबाई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई जिसमें वो कुछ नेताओं के साथ दिखती हैं. इस तस्वीर में मीराबाई चानू के साथ केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू थे. तस्वीर में मीराबाई के पीछे एक पोस्टर दिखता है जिसपर लिखा है, “धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए”. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ये तस्वीर पोस्ट की. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 850 रीट्वीट्स और 4 हज़ार के करीब लाइक्स मिले हैं.
पदक विजेता का अभिनंदन तो ठीक है लेकिन, ‘#धन्यवाद_मोदी_जी मेडल दिलाने के लिए’ कुछ ज़्यादा नहीं हो गया? 🤔
भक्ति, चापलूसी और अधिप्रचार में खिलाड़ी का अपमान तो मत करो! pic.twitter.com/aNZuLg1C59
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 30, 2021
और भी कई यूज़र्स ने ये तस्वीर ट्वीट की है.
पीछे की फोटो देखिए और जो लिखा है एक बार पढ़िए, मेडल मीरा बाई चानू मेहनत कर के लाई है, या मोदी जी ने दिलाया है ?😁
वाह मोदी जी वाह pic.twitter.com/lRDXQMcUIJ— Ajmal Khan (@AjmalKh80290843) July 28, 2021
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (76000 11160) और मोबाइल ऐप पर इस तस्वीर की जांच के लिए कुछ रीक्वेस्ट आयी हैं. आप ऑल्ट न्यूज़ का ऐप यहां (Android, iOS) से डाउनलोड कर सकते हैं.
फ़ैक्ट-चेक
आसान से रिवर्स इमेज सर्च से मालूम चला कि ये तस्वीर एडिट की गई है. मूल तस्वीर 27 जुलाई को युवा कार्य और खेल मंत्रालय के प्रेस नोट में शेयर की गई थी. ये तस्वीर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के आवास पर 26 जुलाई को हुए कार्यक्रम की थी. तस्वीर में मीराबाई के अलावा केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू, पूर्वोत्तर क्षेत्र के केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री किशन रेड्डी, पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी हैं.
मूल तस्वीर में मीराबाई के पीछे दिख रहे पोस्टर पर “धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए” नहीं लिखा है.
नीचे वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना की गई है.
जयंत चौधरी ने मूल तस्वीर ट्वीट कर बताया था कि वायरल तस्वीर एडिट की गई है.
पदक विजेता का अभिनंदन तो ठीक है लेकिन, ‘#धन्यवाद_मोदी_जी मेडल दिलाने के लिए’ कुछ ज़्यादा नहीं हो गया? 🤔
भक्ति, चापलूसी और अधिप्रचार में खिलाड़ी का अपमान तो मत करो! pic.twitter.com/aNZuLg1C59
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 30, 2021
कुल मिलाकर, एडिट की गई तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि मीराबाई के मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया. कुछ दिनों पहले आज तक का एक फ़र्ज़ी ग्राफ़िक शेयर किया गया था जिसपर ओलंपिक में पहला मेडल जीतने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया था.
न्यूज़ 18 के कैमरापर्सन को चोट लगी, चैनल और भाजपा सपोर्टर्स ने किसानों पर निशाना साधा :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.