“मुंबई पश्चिम के बोरिवली में 1 मिनट 45 सेकंड का आतिशबाज़ी का प्रदर्शन। ऐसा प्रदर्शन दुनिया में पहली बार हुआ है। इसे देखना मूलयवान है…दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आतिशबाज़ी प्रदर्शनों में से एक।” (अनुवाद)
उपरोक्त संदेश को सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें असाधारण आतिशबाज़ी को देखा जा सकता है। इसमें दावा किया गया है कि यह प्रदर्शन मुंबई में आयोजित किया गया था और यह “दुनिया में अपनी तरह का पहला (गोलाकार आतिशबाज़ी) प्रदर्शन को दर्शाता है” (अनुवाद)। यह वीडियो 1:46 मिनट का है।
1 min, 45 seconds of fireworks in Borivali West,Mumbai.
This show is the first of its kind in the world (spherical pyrotechnics)
Worth seeing …one of the World’s best fireworks display 😊 PLEASE WATCH THIS VIDEOPosted by Dipesh Nathoo on Tuesday, 29 October 2019
साझा की गई उपरोक्त पोस्ट को करीब 400 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है। इस समान क्लिप को ट्विटर पर भी साझा किया गया है लेकिन इसके साथ एक अलग दावा प्रसारित है – यह प्रदर्शन जापान में माउंट फ़ूजी में हुआ था।
1 min, 45 seconds of fireworks in Japan – at Mount Fuji
This show is the first of its kind in the world (spherical pyrotechnics)
Worth seeing …one of the World’s best fireworks display you will ever see… pic.twitter.com/TrUZUdqtxV— 🇮🇳Jagdish Sethi🇮🇳 (@jcsethi) October 30, 2019
तथ्य जांच: डिजिटल कलाकृति का वीडियो
पहली नज़र में ही वीडियो देखने पर यह मालूम होता है कि वीडियो में प्रकाश और ध्वनि के मिश्रण को संतुलित करके बनाया गया है। ‘Mount Fuji fireworks display’ (माउंट फ़ूजी आतिशबाज़ी प्रदर्शन) कीवर्ड्स से सर्च करने पर, हमें यूट्यूब पर जनवरी 2018 को अपलोड किया गया समान वीडियो मिला। हालांकि, कई उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह वीडियो फ़र्ज़ी है।
कमेंट में एक वेबसाइट (www.fwsim.com) की लिंक को साझा किया गया था, जहां पर इस आतिशबाज़ी के वीडियो को बनाया गया था।
फिर यूट्यूब पर कीवर्ड –‘fwsim fireworks’ से सर्च करने पर, हमें जापान में माउंट फ़ूजी के ऊपर आतिशबाज़ी के डिजिटली निर्मित किये गए वीडियो मिले।
ऑल्ट न्यूज़ को समान वीडियो मिला, जिसे एक यूट्यूब उपयोगकर्ता ने दिसंबर 2015 में अपलोड किया था। उससे मिलते जुलते एक वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं।
नकली आतिशबाज़ी के सॉफ्टवेर द्वारा निर्मित किये गए वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स जापान के माउंट फ़ूजी और मुंबई के बोरावली में आतिशबाज़ी प्रदर्शन का बताकर साझा कर रहे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.