आलिशान ईमारत की हवाई तस्वीर को सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित किया जा रहा है कि यह दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल है। साझा किये गए संदेश के मुताबिक, “यह 5 सितारा होटल नहीं है दिल्ली की सरकारी स्कूल है।”
इस तस्वीर को फेसबुक पर कुछ उपयोगकर्ता द्वारा साझा किया गया है।
मध्यप्रदेश का सरकारी अस्पताल
गूगल पर तस्वीर को रिवर्स सर्च करने से पता चलता है कि यह तस्वीर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की है। सीएमओ सांसद ने 28 फरवरी को समान तस्वीर को ट्वीट किया था, जब इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ आज अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान 1944.30 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।@healthminmp @dmchhindwara @prochhindwara pic.twitter.com/AJIeVTgVwD
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2019
इस तस्वीर को अस्पताल की वेबसाइट के कवर पेज में भी लगाया गया है।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल की तस्वीर को दिल्ली के द्वारका में स्थित सरकारी स्कूल का बताकर सोशल मीडिया में साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.