एक संदेश, जिसमें दावा किया गया है कि इस दिवाली के मौके पर होंडा कंपनी 300 होंडा एक्टिवा 5जी स्कूटर “मुफ्त में दे रही” है, व्हाट्सएप पर इस लिंक “http://honda.com-cc.com” के साथ साझा किया जा रहा है।
“होंडा दिवाली मनाने के लिए 300 मुफ्त होंडा एक्टिवा 5G स्कूटर दे रही है” – यह संदेश ट्विटर और फेसबुक पर भी प्रसारित है।
*Honda is giving away 300 Free Honda Activa 5G Scooters to celebrate DIWALI*. Get your free scooter at : https://t.co/MYTlTjYb2D
— Ashish V (@Ashish474) October 29, 2019
तथ्य-जांच
उस लिंक पर क्लिक करने पर हमने पाया कि यह एक नकली वेबसाइट है।
सबसे पहले तो इस वेबसाइट का यूआरएल ही खुद संकेत देता है कि यह ‘ऑफ़र’ एक घोटाला है। होंडा की आधिकारिक वेबसाइट honda.com है और भारत में होंडा का टू-व्हीलर्स के लिए विशेष रूप से समर्पित पोर्टल honda2wheelersindia.com है।
दूसरा, इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बेहद ख़राब है। इसमें बस होंडा का लोगो और अलग-अलग रंग के होंडा एक्टिवा वाली एक प्रचलित तस्वीर है, जिसे इंटरनेट से आसानी से उठाया जा सकता है। इस वेबसाइट को मोबाइल उपयोगकर्ताओं के अनुकूल डिज़ाइन किया गया है और डेस्कटॉप से इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। यदि कोई डेस्कटॉप से इसका उपयोग करता है तो एक बेकार-सी वेबसाइट ‘go6.co’ खुलती है।
तीसरा, इस वेबसाइट पर बचे हुए स्कूटरों की संख्या हमेशा एक समान रहती है।
और अंतिम, इस साइट में कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जाते है और जो भी उनके उत्तर देता है उन सभी को स्कूटर ‘दे देती’ है। साथ ही, यह भी बताया जाता है कि स्कूटर केवल तभी वितरित किया जाएगा जब कोई कम से कम 20 व्हाट्सएप मित्रों या समूहों तक इस लिंक को फॉरवर्ड करेगा। यह लोगों को ऑनलाइन ठगने के लिए बनाई गई एक फ़र्ज़ी वेबसाइटों का आम तरीका है।
निष्कर्ष के तौर पर, होंडा द्वारा 300 मुफ्त एक्टिवा स्कूटर वितरित करने का यह संदेश झूठा है। इस नकली वेबसाइट को कंपनी के असली वेबसाइट जैसा बनाकर दर्शाया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.