मॉनसून ने देशभर में तबाही मचा रखी है. भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 23 जुलाई के पूर्वानुमान के अनुसार, कई राज्यों में भारी या अत्यधिक भारी बारिश देखी जा सकती है. महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 36 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है.

18 जुलाई को न्यूज़ 18 कन्नडा ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें गंदे पानी से भरी एक दुकान के अंदर बहुत सारे कोट टंगे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “मुंबई में पिछले 12 घंटों में 120 मि०मी० बारिश. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है.”

ये तस्वीर ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर की गयी है कि ये मुंबई की है. (पहला दावा, दूसरा दावा, तीसरा दावा)

एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी दावे के साथ ये तस्वीर पोस्ट की.

बिहार की पुरानी तस्वीर

रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये तस्वीर पटना, बिहार की है और तीन साल पुरानी है.

सितंबर 2019 में नई दुनिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर हथवा मार्केट स्थित रेमंड शोरूम की है. शहर में 24 घंटे के भीतर 158 मि०मी० बारिश होने के बाद स्टोर में पानी भर गया था.

यूट्यूब चैनल लाइव सिटीज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और NMF न्यूज़ ने शोरूम की दूसरी तस्वीरें दिखाईं थीं.

ANI ने पटना के SK पुरी इलाके में जलभराव साफ़ करने की कोशिश कर रही मशीनों का एक वीडियो अपलोड किया था.

इस तरह, मुंबई में 2021 के मानसून की रिपोर्ट करते हुए, News18 कन्नडा ने पटना में 2019 के मानसून की तस्वीर पोस्ट की.


अखिलेश यादव ने नहीं कहा कि UP में सरकार बनी तो राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनवायेंगे

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.