2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, कांग्रेस से जुड़े कुछ सोशल मीडिया एकाउंट्स ने दावा किया है कि भाजपा ने 500 से कम वोटों के अंतर से 30 सीटें और 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 सीटें जीतीं हैं. इन दावों के साथ मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका की गई है.

कांग्रेस गुजरात के SC विभाग के अध्यक्ष, हितेंद्र पिथड़िया (@HitenPithdiya) ने X पर लिखा, “ये सच में चिंताजनक है!! बीजेपी ने 500 से कम अंतर से 30 सीटें जीती हैं. 1000 से कम अंतर से 100 से ज़्यादा सीटें जीती हैं. इन सीटों का विश्लेषण किया जाना चाहिए. मतलब ये आंकड़ा संभवतः 240-130 = 110″ हो सकता था.”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बीएम संदीप (@BMSanदीपAICC) ने भी इस दावे को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “ईवीएम और @ECISVEEP के जादू की जांच की जानी चाहिए… इन सीटों का विश्लेषण 3 रिटायर्ड SC न्यायाधीशों द्वारा किया जाना चाहिए. इतनी कम संख्या में हेराफेरी की गुंज़ाइश बताने पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर को इस्तीफा देना पड़ा था. अगर पीएम नरेंद्र मोदी के कहने पर जोड़-तोड़ की गई होती तो NDA के लिए ये आंकड़ा 240-130= 110 सीटें हो सकता था.’ संदीप अशोक विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक प्रोफ़ेसर सब्यसाची दास द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च पेपर का ज़िक्र कर रहे थे, जिसमें चुनावी धोखाधड़ी पर प्रकाश डाला गया था और गणना की गई थी कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 5% से कम जीत के अंतर से 11 सीटें जीती थीं. बाद में सब्यसाची दास ने विश्वविद्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

फ़ैक्ट-चेक

हमने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखा. हमें सभी विजयी भाजपा उम्मीदवारों और उनकी जीत के अंतर की एक लिस्ट मिली. इस लिस्ट में बीजेपी ने कोई भी सीट 500 या 1000 वोटों के अंतर से नहीं जीती हैं. बीजेपी की सबसे कम जीत का अंतर ओडिशा के जाजपुर में था जहां रबींद्र नारायण बेहरा ने बीजेडी की सर्मिष्ठा सेठी को 1587 वोटों से हराया था.

यानी, कांग्रेस नेताओं का ये दावा ग़लत है कि भाजपा ने 500 से कम वोटों के अंतर से 30 सीटें और 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 सीटें जीतीं. बीजेपी की सबसे कम जीत का अंतर ओडिशा की जाजपुर सीट पर 1587 वोटों का रहा.

अबीरा दास ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: