उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले के पिलखुवा में छजारसी टोल प्लाज़ा को 11 जून को सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर एक बुलडोज़र चालक ने JCB से कम से कम दो टोल बूथों को तोड़-फोड़ दिया क्यूंकि उसे टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा गया था. इस घटना को टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड कर लिया था.
जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई यूज़र्स ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि अपराधी मुस्लिम था. राईटविंग प्रॉपगेंडा आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े ‘पत्रकार’ सागर कुमार ने दो वीडियो ट्वीट किए – एक घटना का और दूसरा कथित अपराधी का. उन्होंने दावा किया कि ‘यूपी के हापुड़ में टोल टैक्स मांगने पर गुस्साए ड्राइवर मोहम्मद साजिद अली का आतंक देखने को मिला था.’ (आर्काइव)
राईटविंग इन्फ्लुएंसर हैन्डल मेघअपडेट्स ने भी यही वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि यूपी पुलिस ने अपराधी साजिद को ‘उचित सेवा’ दी थी. (आर्काइव)
‘पत्रकार’ अश्विनी श्रीवास्तव ने ये भी दावा किया कि विचाराधीन अपराधी मोहम्मद साजिद अली नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति था. अश्विनी दावा करते हैं कि वो अपने दर्शकों को ऐसी खबरें दिखाते हैं जो ‘मेनस्ट्रीम मीडिया’ नहीं दिखाता है. (आर्काइव लिंक)
कई अन्य राईटविंग यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया कि आरोपी एक मुस्लिम था. (आर्काइव्स 1, 2, 3, 4, 5, 6)
फ़ैक्ट-चेक
ये दावा वायरल होने के बाद, हापुड़ पुलिस ने एक वीडियो बयान जारी किया. SP अभिषेक वर्मा के मुताबिक, घटना के बाद JCB चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया और JCB को ज़ब्त कर लिया गया है. अपराधी व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत आरोप लगाया गया. SP वर्मा ने ये भी बताया कि जब ड्राइवर कथित अपराध स्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, तो दूसरी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. संबंधित चालकों से लिखित शिकायत मिली थी और उसके खिलाफ़ गढ़मुक्तेश्वर पुलिस स्टेशन में संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा JCB चालक शराब के नशे में था.
थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर एक जेसीबी चालक द्वारा जेसीबी से टोल बूथ में तोड़फोड़ करने वाले जेसीबी चालक को अल्प समय में घटना में प्रयुक्त जेसीबी सहित गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक @vermaabhishek25 महोदय की बाइट..!@Uppolice pic.twitter.com/NbDJgHGeBt
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) June 11, 2024
बाद में एक बयान में SP वर्मा ने बताया कि ड्राइवर का नाम धीरज (पिता का नाम विद्याराम) था. अपराधी जनपथ बदायूं का रहने वाला है और उसकी उम्र 23-24 साल है. वो मजदूरी करता है और घटना के समय शराब के नशे में था.
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: On the incident of a toll booth vandalized by a JCB driver, SP Hapur Abhishek Verma says, “JCB driver has been arrested by Hapur police. JCB driver’s name is Dheeraj and he hails from Budaun district…He works as a labourer and was drunk…The JCB… pic.twitter.com/ZBWt4DsbEd
— The Times Of India (@timesofindia) June 11, 2024
पुलिस ने प्रेस नोट में भी आरोपी का नाम स्पष्ट किया.
थाना पिलखुवा व थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर छिजारसी टोल प्लाजा पर एक जेसीबी चालक द्वारा जेसीबी से टोल बूथ में तोड़फोड़ व सडक दुर्घटना में लोगों को घायल करने वाले जेसीबी चालक को अल्प समय में घटना में प्रयुक्त जेसीबी सहित किया गिरफ्तार।
.@Uppolice pic.twitter.com/JcqfmnUQxl— HAPUR POLICE (@hapurpolice) June 11, 2024
हमने SHO पिलखुवा से भी बात की जिन्होंने हमें बताया कि JCB का मालिक साजिद अली नाम का एक आदमी है. उनके पास एक ईंट भट्टा भी है. आरोपी धीरज उसकी जानकारी के बिना JCB ले गया था.
कुल मिलाकर, राईटविंग इंफ्लुएंसर्स का ये दावा ग़लत है कि हापुड़ घटना का अपराधी मुस्लिम था. टोल मांगने पर टोल बूथ तोड़ने वाले नशे में धुत्त JCB चालक की पहचान पुलिस ने विद्याराम के बेटे धीरज के रूप में की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.