एक प्रमुख न्यूज़ चैनल CNBC Awaaz के स्क्रीनग्राफ को सोशल मीडिया पर पर साझा किया जा रहा है। इसमें दिखाया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट के दौरान यह दावा किया है कि भाजपा सरकार द्वारा देश में 35,000 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं। ट्विटर हैंडल @AlkaMaverick ने इस तस्वीर को एक संदेश के साथ साझा किया है –“ये LED बल्ब किसको मिला है???? मुझे तो नहीं मिला..आपको???”।
ये LED बल्ब किसको मिला है???? मुझे तो नहीं मिला..आपको??? pic.twitter.com/BkEwKloKoa
— Alka (@AlkaMaverick) July 5, 2019
फेसबुक और ट्विटर पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा किये गए कमैंट्स से यह ज़ाहिर होता है कि लोगों को यह यकीन है कि निर्मला सीतारमण ने यह बयान दिया है।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति चौबे ने भी इसी स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया और सत्तारूढ़ पार्टी पर चुटकी भी ली।
35000 करोड़ LED बल्ब बांटे गए या बेचे गए? या कोई घोटाला हो गया?
किसी को बल्ब मिला?
हमें तो एक भी नही मिला!!
भक्तो को मिला हो तो बता नहीं सकते, नहीं भी मिला होगा तब मिला मिला बोलेंगे!!@socialistsatya pic.twitter.com/YztltMiqtG— Preeti Chobey (@preeti_chobey) July 5, 2019
तथ्य जांच
5 जुलाई को निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए भाषण को पूरा सुनने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि CNBC Awaaz द्वारा दिए गए आंकड़े गलत है। अपने भाषण में, वित्त मंत्री ने कहा था कि देश में 35 करोड़ (35,000 करोड़ नहीं) एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं।
नीचे दिए गए वीडियो में, सीतारमण को 1:06:48 पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि,“लगभग 35 करोड़ LED बल्ब उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किये गए हैं, जिससे सालाना 18,341 करोड़ रुपये की बचत होती है।”-(अनुवाद)
हमने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय बजट की आधिकारिक वेबसाइट Indiabudget.gov.in पर उपलब्ध उनके भाषण के लिखित डॉक्यूमेंट के साथ इसे क्रॉस-चेक किया।
ऑल्ट न्यूज़ ने CNBC Awaaz से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि “35,000” एलईडी बल्ब, प्रसारण के दौरान हुई एक गलती थी। संगठन ने जब इस गलती की जानकारी मिली उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया गया था।
निष्कर्ष के तौर पर, CNBC Awaaz के प्रसारण के स्क्रीनग्राफ को, जिसमें न्यूज़ चैनल ने गलती से वित्त मंत्री को उद्धृत किया था। इसे भाजपा सरकार पर सवाल उठाने और निशाना साधने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.