कैसे सौंप दु मै काँग्रेस को अपना देश,आप ही बताओ…लंदन मे राहुल गांधी की सभा मे पहुचे खलीस्थानी आतकंवादी…काँग्रेस पार्टी जिंदाबाद और हिंदुस्थान मुर्दाबाद नारे लगाये… लंदन में राहुल गांधी द्वारा संबोधित एक बैठक में भारत विरोधी नारे लगाते हुए खालिस्तान समर्थकों का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया में फैल रहा है। दावा किया जा रहा है कि इन सिख प्रदर्शनकारियों ने उस बैठक में भाग लिया था, जहां उन्होंने भारत विरोधी और कांग्रेस समर्थक नारे लगाए थे।
सोशल मीडिया यूजर वी के चौधरी, इस वीडियो को इस संदेश के साथ शेयर करने वाले शुरुआती लोगों में से एक थे। फेसबुक और ट्विटर पर कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को उसी दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पर एक स्क्रॉल दिखाता है कि यह यहां कितना वायरल है।
तीन महीने के बाद पुन: प्रसारित
ऑल्ट न्यूज़ ने इस साल अगस्त में ही अपनी जांच में इस वीडियो को खारिज कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा में चूक का लाभ उठाते हुए इस कार्यक्रम में बिना आमंत्रण प्रवेश किया था। यूके में टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्टर नाओमी कैंटन के अनुसार, इस कार्यक्रम में चार प्रदर्शनकारियों ने बाधा डाली थी, जो “राहुल गांधी के कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए भारी सुरक्षा से बचने में कामयाब रहे थे।”
TOI speaks to the Khalistani intruders who gatecrashed Rahul’s event https://t.co/Eq44dogy6C
— Naomi Canton (@naomi2009) August 27, 2018
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, राष्ट्रीय सिख युवा संघ के प्रवक्ता शमशेर सिंह, जिन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में बिना आमंत्रण प्रवेश किया था, ने कहा- “हम 5.30 बजे, जब सुरक्षा ढीली थी, बगल के एक दरवाजे से अंदर सरक गए। एक बार अंदर, सुरक्षाकर्मियों ने हमसे कुछ प्रश्न पूछे लेकिन हम आत्मविश्वास से बढ़े और कहा कि हम इस कार्यक्रम के लिए यहां हैं। हमें एक टेबल मिला और बैठ गए – (अनुवादित)।”
यह एक और ऐसा उदाहरण है, जिसमें चुनावी समय में संगठित तरीके से गलत जानकारी प्रसारित की गई है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.