“बीजेपी की समस्या कांग्रेस नही है, बीजेपी की समस्या लोगों की बढ़ती “जागरुकता है” बीजेपी को चाहिए अनपढ़, कमजोर, नंगे, भूखे, गरीब और गुलाम चमचे” -पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के नाम से यह उद्धरण फेसबुक पेज वायरल इन इंडिया (Viral In India) द्वारा उद्धृत है। इस पोस्ट ने 14,000 से अधिक शेयर और 5700 लाइक अर्जित किए हैं।
ऑल्ट न्यूज़ से बातचीत में, अरुण शौरी ने इस प्रकार का कोई बयान देने से इनकार किया। उन्होंने आगे कहा, “न तो मेरे पास फेसबुक और ट्विटर सहित कोई सोशल मीडिया अकाउंट है और न ही मेरी कोई वेबसाइट है”।
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने बिना किसी के नाम दिए इस दावे को शेयर किया है जो स्पष्ट इंगित करता है कि यूं ही बिना किसी नाम के चल रहे एक कथन को ज्यादा शेयर अर्जित करने और चुनावी समय में राजनीतिक प्रचार चलाने के लिए अरुण शौरी के हवाले से चला दिया गया है।
पहले भी, नकली उद्धरण राजनेताओं और सार्वजनिक व्यक्तित्वों के नाम मढ़े गए हैं जिनके गंभीर परिणाम हुए हैं। वायरल इन इंडिया का स्वामित्व और प्रबंधन अभिषेक मिश्रा का है, जो अपने ट्विटर परिचय में खुद के ‘समाचार/मीडिया व्यक्तित्व’ और ‘आरटीआई कार्यकर्ता’ होने का दावा करते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.