कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में सोशल मीडिया में कई गलत सूचनाएं शेयर की जा रही हैं. ऑल्ट न्यूज़ लगातार ऐसी भ्रामक जानकारियों की पड़ताल करके आपके सामने सच्चाई रख रहा है. इसी बीच ट्विटर पर एक मेसेज शेयर किया जा रहा है. दावा है कि रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले क्योंकि हवा में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दवा का छिड़काव किया जाने वाला है. ऐसा लगता है कि ये मेसेज कई शहरों में शेयर किया जा रहा है और सभी मेसेज का श्रेय स्थानीय अधिकारियों को दिया गया है. मेसेज में इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की रीक्वेस्ट भी की गई है.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर पर भी इस मेसेज की जांच करने की कुछ रीक्वेस्ट्स मिली हैं.
ऐसा ही दावा व्हाट्सऐप पर शेयर किये गए एक गुजराती मेसेज में भी किया गया है -“મ્યુનિસિપલ કમિશનરનો સંદેશ * * કૃપા કરીને ધ્યાનથી સાંભળો * નમસ્તે, સૌને નમ્ર વિનંતી છે કે આવતીકાલે રાત્રે 10 વાગ્યા પછી કાલે સવારે 5 વાગ્યા સુધી તમારા ઘરની બહાર ન આવવા …. કેમકે તેઓ COVID-19 ને મારવા માટે હવામાં દવા છાંટશે. આ માહિતી તમારા બધા મિત્રો, સંબંધીઓ અને તમારા પરિવારોને શેર કરો … આભાર!”
फ़ैक्ट-चेक
प्रेस इनफ़ॉर्मेशन ब्यूरो के फ़ैक्ट-चेक विभाग ने इस मेसेज को फ़र्ज़ी बताया है. उन्होंने इसे अफ़वाह बताते हुए लिखा है -“ऐसा कोई भी ऐक्शन भारतीय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है.”
Amidst #Coronavirusoutbreak, misinformation on CV Vaccine gas spread out through Airplanes is circulating on social media
NO such action has been planned out by the Indian Government.Get your facts from trusted sources. Do not amplify #fakenews! pic.twitter.com/8F5ksKKBEm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 17, 2020
कर्नाटक के इनफ़ॉर्मेशन और पब्लिक रिलेशन विभाग ने भी इसे फ़र्ज़ी बताया है. उन्होंने बताया कि वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका कोरोना को खत्म करने के लिए हवा में किसी भी तरह की कोई दवा का छिड़काव नहीं करेगा. DIPR ने लिखा, “कृपया जब तक किसी भी सर्क्युलर को विश्वसनीय सूत्र द्वारा जारी न किया जाए, तब तक ऐसे किसी भी दावे पर यकीन न करें.”
Dear Sir,
Kindly do not believe in any rumor until it is issued from the authentic officials as circular.
Ref Docket: CMP01764Regards,
Santhosh PS#Janasnehi— ಜನಸ್ನೇಹಿ-ಕರ್ನಾಟಕ/ Janasnehi-Karnataka (@Karnataka_DIPR) March 18, 2020
पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी ही अफ़वाह पाकिस्तान में भी फैली है. पकिस्तान के सोशल मीडिया में भी “सेना के विशेष हेलिकॉप्टर” के ज़रिए कोरोना के खिलाफ़ दवाई छिड़कने की अफ़वाह शेयर हो रही है. पाकिस्तानी सेना के इन्टर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) विभाग ने इसे खारिज किया है.
इस तरह ये दावा कि हवा में से कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा दवाई का छिड़काव किया जाएगा, ग़लत साबित होता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.