सोशल मीडिया में एक पत्र की तस्वीर शेयर की जा रही है जिसके साथ दावा किया गया है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है. पत्र में लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस दिवाली में केवल भारत में बनी हुई वस्तुएं ही ख़रीदें. पत्र में प्रधानमंत्री का हस्ताक्षर भी है.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर इस दावे की सच्चाई जानने के लिए रिक्वेस्ट मिली.
फ़ेसबुक पर ‘हर्ष राजपूत गुरो बीजेपी’ ने 2 सितम्बर 2020 को ‘हम वृंदावन वाले बिहारी जी कॆ दिवानॆ’ नाम के ग्रुप में ये तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘आत्मनिर्भर भारत.’
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर को यांडेक्स पर सर्च करने से हमें प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा 2016 में किया गया एक ट्वीट मिला. ये एक फ़र्ज़ी पत्र है जो प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के साथ वायरल है. प्रधानम्नत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया था कि सोशल मीडिया में प्रसारित पत्र प्रमाणित नहीं है. इस पत्र की पड़ताल अक्टूबर 2016 में एबीपी न्यूज़ ने की थी.
Few appeals with PM’s ‘signature’ are circulated on social media. Such documents are not authentic. pic.twitter.com/9AOcvHStFu
— PMO India (@PMOIndia) August 31, 2016
इसके अलावा, नीचे दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि शब्दों के बीच स्पेस और इसकी लाइनें एक सीध में नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी का हस्ताक्षर उनके वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसके कारण उनके हस्ताक्षर को किसी भी दस्तावेज पर कॉपी-पेस्ट किया जा सकता है. इसलिए दस्तावेज जो भले ही पीएम के आधिकारिक हस्ताक्षर के साथ प्रामाणिक दिखते हों, उन्हें प्रामाणिक मानने से पहले जांच करनी चाहिए.
इस प्रकार, ‘मेड इन इंडिया’ प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए और दिवाली में भारत में बनी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से आग्रह करने का फ़र्जी पत्र जिसमें पीएम के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.