राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर के हवाले से एक कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. बयान के मुताबिक, “भाजपा 2024 तक देश के सभी राज्यो में बुरी तरह हारकर गुजरात की एक मात्र पार्टी बनकर रह जायेगी, गुजरात मे भी प्रदर्शन खराब रहेगा.”
फ़ेसबुक पेज ‘योर वॉयस‘ [2 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स], चर्चा चौपाल-चौपाल चर्चा [19 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स] और ‘आर्टिकल 19‘ [60 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स] ने प्रशांत किशोर के बयान वाली तस्वीर शेयर की. इन तीनों पोस्ट को कुल मिलाकर 4 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिलें हैं.
इसी तरह, कई दूसरे फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये तस्वीर पोस्ट की है जिसमें ‘राहुल गांधी फ्यूचर ऑफ़ इंडिया इन‘ ग्रुप भी शामिल है. इस ग्रुप के 50 हज़ार से ज़्यादा मेंबर्स हैं.
फ़ैक्ट-चेक
गौरतलब है कि किसी भी विश्वसनीय मीडिया संगठन ने प्रशांत किशोर के इस बयान के बारे में कोई रिपोर्ट पब्लिश नहीं की है.
इसके अलावा, वायरल तस्वीर के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि इसे द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लिया गया था.
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने की-वर्ड्स सर्च किया और देखा कि प्रशांत किशोर की ये तस्वीर द इंडियन एक्सप्रेस (IE) द्वारा आइडिया एक्सचेंज नामक 2021 के एक कार्यक्रम की है. एक्सप्रेस ग्रुप के कई पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे. ऊपर हाइपरलिंक किए गए आर्टिकल में पूरा इंटरव्यू दिया गया है. इसके आधार पर ये साफ है कि उन्होंने इस कार्यक्रम में ये बयान नहीं दिया था.
ऑल्ट न्यूज़ ने प्रशांत किशोर से भी बात की और उन्होंने कंफ़र्म किया कि उनके हवाले से शेयर किया जा रहा ये बयान फ़र्ज़ी है.
इस तरह, प्रशांत किशोर की 2021 की एक तस्वीर उनके फ़र्ज़ी बयान के साथ शेयर की गई. उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.