“राजस्थान के तपते रेगिस्तान में पहरा देती भारतीय जवान जय हिंद” – इस संदेश को सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें महिला ने आर्मी के जैसे कपड़े पहन रखे हैं।
हिन्दुस्तानी सेना नाम के एक फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को साझा किया है। I Am With Indian Army ग्रुप में इस तस्वीर को एक समान दावे से पोस्ट किया गया है जिसे 49 हजार लोगों ने लाइक किया है।
इसके अलावा इस तस्वीर को फेसबुक पर कई व्यक्तिगत यूज़र्स ने इसी दावे से साझा किया है।
इस तस्वीर को ट्विटर पर भी साझा किया गया है।
राजस्थान के तपते रेगिस्तान में पहरा देती भारतीय जवान
रुक क्यों गए अब बोलो जय हिंद@adgpi @USArmy @LambaAlka @MLArajeshSP @yadavdimples @INCMP pic.twitter.com/r8YWXXpXXw— दीपांशु यादव (@Dr99yadav) May 30, 2019
सीरिया के आसिया रमजान आंतर की है यह तस्वीर
सोशल मीडिया में साझा की गई तस्वीर में दिखाई दे रही महिला सीरिया के कुर्दिस्तान की लड़ाकू महिला आसिया रमजान आंतर है, जिसे ISIS के आतंकियों ने वर्ष 2016 में मार दिया था। आसिया को उसकी खूबसूरती की वजह से ‘कुर्दिश एंजलिना जॉली’ कहा जाता था।
इस घटना को अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन BBC , द टाइम्स से लेकर भारतीय मीडिया संगठन जैसे कि ज़ी न्यूज़, वनइंडिया ने प्रकाशित किया था। तस्वीर को Alberto Hugo Rojas नामक फॉटोग्राफर ने फ़ेसबूक पर नवम्बर, 2016 में पोस्ट किया था।
सोशल मीडिया पर किया गया दावा कि यह महिला भारतीय है और राजस्थान के रेगिस्तान में सेना के लिए कार्य कर रही हैं, गलत है। इस तस्वीर के साथ किये गए दावे की तथ्य-जांच टाइम्स ऑफ़ इंडिया और एएफपी फैक्ट चेक द्वारा पहले की गई है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.