अभी हाल ही में हैदराबाद बलात्कार-हत्या मामले और उसके बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराने की घटना के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर इस दावे से साझा की जा रही है कि इसमें दिख रहा व्यक्ति 2012 निर्भया बलात्कार-हत्या का नाबालिग अपराधी है।
Dont mistake him for any bollywood star… He is one of NIRBHAYA’S RAPISTS!
This is Vinay Sharma.. The one who applied…
Posted by Divya Singh on Sunday, 8 December 2019
कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने इस तस्वीर को उपरोक्त संदेश के साथ यह कहते हुए पोस्ट किया है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति निर्भया बलात्कार मामले का नाबालिग अपराधी है।
पूर्ण संदेश के मुताबिक, “इसे बॉलीवुड स्टार समझने की भूल ना करें…यह निर्भया मामले के बलात्कारी में से एक है। वही व्यक्ति जिसने माफ़ी याचिका दायर की थी और बाद में वापस ले ली थी। कब तक निर्भया बलात्कार मामले के अपराधी जीवित रहेंगे? और नाबालिग मोहम्मद अफ़रोज़ को अभी तक सार्वजनिक नहीं दिखाया गया है। इसलिए सिर्फ भगवान ही जानने है कि उसे कौनसे विशेषाधिकार मिले है और वह इन 7 सालों में कितना बढ़ा है! एक और सेलिब्रिटी जैसे हस्ती के तौर पर? ध्यान दें कि वे कब तक जीवित रहेंगे और हमारे पैसे से स्वतंत्र रहेंगे!? वह(नाबालिग) निर्भया बलात्कारी – मोहम्मद अफ़रोज़, ज़ाहिर है कि वह फांसी लगने की कतार में नहीं है, वह 7 वर्षो से हमारे टैक्स के पैसो से ज़िंदा है। और वह पांचो में से सबसे ज़्यादा क्रूर था। जिसकी पहचान आज तक ज़ाहिर नहीं की गई है और उसपर अभी भी नाबालिग कानूनों के तहत ही कार्यवाही की जा रही है। बस वह वयस्क होने से एक महीना ही दूर है। तो क्या यह सब ठीक है? हमारी न्यायिक प्रणाली को बड़ा सलाम!” (अनुवाद)
इस समान दावे को ट्विटर पर भी एक इन्फोग्राफिक के ज़रिये साझा किया गया है। हिंदी में साझा किये गए संदेश के अनुसार –“निर्भयाकांड का मुख्य आरोपी गुप्तांग मेंRodडालने वाला राक्षस मोहम्मद अफरोज जेल से बाहर है और दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपहार में सिलाईमशीन व ₹१००००दिए थे। अब मोहम्मद अफरोज बालिग है। उसे फाँसी दिए बिना न्याय अधूरा रहेगा है।”
अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ pic.twitter.com/XXQ2PtkMeD
— Sweta Pandit (@SwetaTi49197372) December 7, 2019
तथ्य जांच: नाबालिग अपराधी की तस्वीर नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि सोशल मीडिया में प्रसारित तस्वीर निर्भया मामले के नाबालिग अपराधी की नहीं है। हालांकि, नाबालिग अपराधी के नाम को जारी नहीं किया गया है और यह बात मीडिया ने भी रिपोर्ट की है। तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति विनय शर्मा है, जो मौत की सज़ा पाए हुए अपराधियों में से एक है। इस तस्वीर को द हिन्दू ने अपने अगस्त, 2016 के लेख में प्रकाशित किया था। शर्मा एक जिम सहायक के रूप में काम करता था, जिसने 2016 में आत्महत्या की कोशिश की थी।
यह ध्यान देने लायक है कि निर्भया मामले के चार व्यस्क अपराधियों को मौत की सज़ा सुनाई गयी थी, जहां पर नाबालिग अपराधी को अदालत ने 3 साल की सज़ा सुनाई थी। सोशल मीडिया में प्रसारित तस्वीर निर्भया बलात्कार मामले के नाबालिग अपराधी की नहीं बल्कि उसी मामले में वयस्क अपराधी विनय शर्मा की है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.