सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें लोगों की भीड़ के बीच एक आदमी खड़ा है और बहस हो रही है. इसके बाद भीड़ में खड़े कुछ लोग उस आदमी को घसीटते हुए एक दरवाज़े के अंदर ले जा रहे हैं और पीटने की बात करते हैं. ये वीडियो दो अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल है. कई यूज़र्स इसे शेयर करते हुए बंगाल हिंसा से जोड़ रहे हैं. अमन आशुतोष का ये वीडियो 13 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि ये घटना यूपी के सीकरी की है जहां लाइनमैन को स्थानीय लोगों ने पीटा. घटना की जानकारी के बाद कैप्शन में बंगाल हिंसा के बारे में लिखा गया है. कई यूज़र्स ने सिर्फ़ ये बाद वाला हिस्सा लिखकर वीडियो शेयर किया है.
फ़ेसबुक के साथ ही ट्विटर यूजर्स भी वीडियो शेयर कर इसका सम्बन्ध बंगाल हिंसा से बता रहे हैं.
UP की घटना
हमने फ़ेसबुक यूज़र के कैप्शन से हिंट लेते हुए इस मामले के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट्स सर्च की. भीड़ द्वारा युवक के साथ मारपीट की ये घटना उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में स्थित सीकरी गांव की है. अमर उजाला ने 5 मई, 2021 को रिपोर्ट किया था कि अनुज नाम का व्यक्ति पेशे से लाइनमैन है और बिजली में आई किसी दिक्कत को ठीक करने सीकरी पहुंचा था. रिपोर्ट में बताया गया है, “इसी दौरान गांव का ही सलमान अपने भाई अय्याज़ के साथ वहां पहुंचा और लाइनमैन से घर का केबिल बदलने के लिए कहा. इस पर लाइनमैन ने बिना जेई की अनुमति के केबिल बदलने से इंकार कर दिया. आरोप है कि इससे नाराज दोनों भाइयों ने अपने साथियों रफी, खालिद, नाज, आस मोहम्मद, आबिद व एक अज्ञात को वहां बुला लिया और गाली-गलौज करने लगे.”
अनुज के साथ दो और सहकर्मी थे जो मौके से बच निकले और पुलिस को ख़बर की. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आठ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया. इसके अलावा, अमर उजाला ने घटना का वीडियो वायरल होने की बात बताते हुए भी लिखा है, “इसी बीच मंगलवार को हमलावरों द्वारा लाइनमैन को एक मकान में खींच ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.”
दैनिक जागरण और हिंदुस्तान ने भी कुछ यही रिपोर्ट किया है.
हमने पाया कि मुज़फ्फ़रनगर पुलिस ने एक यूज़र के पोस्ट के नीचे कमेंट कर बताया कि घटना के बाद 7 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना भोपा पुलिस द्वारा 07 नामजद व 10-12 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) May 5, 2021
ऑल्ट न्यूज़ ने भोपा थाने के SHO धीरज सिंह से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.” उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में कोई साम्प्रदायिक ऐंगल नहीं है.
यानी, यूपी में एक लाइनमैन के साथ मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए कई यूज़र्स ने उसे पश्चिम बंगाल का बताया. ये घटना मुज़फ्फ़रनगर के भोपा थाना क्षेत्र से जुड़ी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पोस्टकार्ड न्यूज़ ने कर्नाटका में अंतिम संस्कार में मदद कर रहे मुसलमानों के ख़िलाफ़ दी फ़र्ज़ी जानकारी
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.