महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इस क्लिप में वो लोगों से घिरे एक मंच पर खड़े नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे को कांग्रेस सदस्यों ने बोलने से रोक दिया था और वो भाषण देने के लिए 5 मिनट का और वक्त देने की रीक्वेस्ट कर रहे थे.

प्रीमियम सब्सक्राइब्ड X यूज़र समीत ठक्कर (मोदी का परिवार) (@thakkar_sameet) ने 28 अप्रैल को ये क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर की: “क्या गिरावट है!! बेशर्मी का दूसरा नाम है उद्धव ठाकरे. देखिये कैसे वर्धा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्धव को एक रैली में भाषण देने से भी मना कर दिया. ये लोग लड़ेंगे मोदी से ??”

इस ट्वीट को 3 लाख 86,000 से ज़्यादा बार देखा और 2,700 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

कई अन्य यूज़र्स ने भी यही दावा करते हुए वीडियो शेयर किया. नीचे कुछ उदाहरण देखे जा सकते हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो में हमने फ्रेम के ऊपरी दाएं कोने पर TV9 मराठी का लोगो देखा. इसके अलावा, ऊपर बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘वर्धा’ शब्द लिखा हुआ है. इससे ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर कीवर्डस सर्च किया, जिससे हमें उस कार्यक्रम की 1 घंटे 46 मिनट लंबी रिकॉर्ड की गई लाइव स्ट्रीम मिली, जहां उद्धव ठाकरे मौजूद थे. वीडियो 22 अप्रैल, 2024 को पोस्ट किया गया था.

वीडियो में शरद पवार और अमर काले जैसे कई NCP नेताओं को अपना भाषण देते हुए देखा जा सकता है. यूट्यूब वीडियो में 1 घंटा 33 मिनट 21 सेकेंड पर, अमर काले को एक अन्य व्यक्ति द्वारा रोका जाता है जिसके बाद वो अपना भाषण रोक देते हैं. एक अन्य व्यक्ति ने उद्धव ठाकरे के नाम की घोषणा करते हुए उनसे भाषण देने का अनुरोध किया.

इसके बाद, उद्धव ठाकरे माइक की ओर बढ़ते हैं और उनके सामने NCP के लोकसभा उम्मीदवार अमर काले मौजूद हैं. वीडियो का वायरल हिस्सा 1 घंटा 35 मिनट 4 सेकेंड से शुरू होता है, जहां शिवसेना नेता को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं पांच मिनट बोलूंगा”, जिसके जवाब में, उनके आसपास के लोग उनसे कम से कम 15 मिनट तक बोलने के लिए कहते हैं. ये हिस्सा (जिसमें उद्धव ठाकरे के आसपास के लोगों की प्रतिक्रिया है) वायरल क्लिप से गायब है. इसके बाद, उद्धव ठाकरे 10 मिनट लंबा भाषण देते हैं.

इसके अलावा, हमें उसी कार्यक्रम का एक 4 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो मिला जिसे 22 अप्रैल को उद्धव ठाकरे के कार्यालय (@OfficeofUT) के ऑफ़िशियल X पेज पर पोस्ट किया गया था. इसमें शिवसेना अध्यक्ष भाषण देते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो हिंगनघाट में वर्धा निर्वाचन क्षेत्र से महा विकास अघाड़ी के लोकसभा उम्मीदवार अमर काले के लिए एक चुनाव अभियान रैली का था.

महा विकास अघाड़ी (MVA) दस राजनीतिक दलों का गठबंधन है जिसके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं.

इंडिया टुडे ने NCP के राज्य महासचिव अतुल वांडिले से बात की जिन्होंने दावे को “निराधार” बताया. उन्होंने कहा कि क्यूंकि NCP सदस्यों के कुछ भाषण लंबे थे और ठाकरे को अपने नागपुर के कार्यक्रमों के लिए जल्दी निकलना था, इसलिए उन्होंने शुरू में कहा था कि वो पांच मिनट तक बोलेंगे. NCP के सदस्यगण कहने लगे कि वो कम से कम 10 या 15 मिनट बोलें क्योंकि कई लोग उन्हें सुनने आए थे.

कुल मिलाकर, ये दावा ग़लत है कि उद्धव ठाकरे को बोलने नहीं दिया गया. वायरल क्लिप एडिटेड है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.