“कश्मीर जहां यजीद का लश्कर दिखाई देता है वहां पर हमको बेहतर दिखाई देता है हमारी लाश किसी को नजर नहीं आती हमारे हाथ का पत्थर दिखाई सबको देता है #Save Kashmir#Save kashmri”
उपरोक्त संदेश फेसबुक उपयोगकर्ता द्वारा एक खून से लथपथ महिला की तस्वीर के साथ साझा किया गया है, जिसके सिर से खून बह रहा है। संदेश में बताया गया है कि यह महिला कश्मीर की है और इसे भारतीय सेना ने घायल किया है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने समान दावे के साथ इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर साझा किया है।
हमें एक पाठक ने बताया कि यह तस्वीर व्हाट्सएप पर भी प्रसारित है।
तथ्य जांच
गूगल पर इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि यह तस्वीर भारत की नहीं है। हमें फरवरी 2005 में JafariyaNews.com नामक एक शिया समाचार वेबसाइट द्वारा प्रकाशित लेख मिला, जिसके अनुसार यह तस्वीर मुहर्रम के दसवें दिन की है। शिया मुस्लिम सांप्रदाय इस दिन हज़रत अली के बेटे और पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन के बलिदान का शोक मनाते हैं। वे आम तौर पर छाती पीटने (लतीमा), खुद को मारने और अपने सिर को काटने का अभ्यास करते हैं।
लेख में, इस तस्वीर को “लेबनान” शीर्षक वाले कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, जिससे यह पता चलता है कि यह तस्वीर संभवतः लेबनान से हो सकता है।
यह उल्लेखनीय है कि तेज़ धार वाली चीजें, लोगों के सिर से खून बहने वाली तस्वीर में दिखाई दे रही है।
निष्कर्ष के तौर पर, यह तस्वीर 2005 में अशुरा के दिन ली गई है, जिसमें महिला के सिर से खुद किए गए घाव से खून निकलता हुआ देखा जा सकता है और यह तस्वीर कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए अत्याचार को नहीं दर्शाती है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.