29 जनवरी 2021 को समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने किसान प्रदर्शन के समर्थन में 30 जनवरी से आमरण अनशन करने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्ना हज़ारे से मुलाकात की. और अन्ना हज़ारे को अनशन पर जाने से रोक लिया. इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अन्ना हज़ारे का विरोध भी हुआ. इस बीच 29 जनवरी 2021 से सोशल मीडिया पर अन्ना हज़ारे की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में अन्ना हज़ारे ने भाजपा का स्कार्फ़ पहना है. दावा है कि अन्ना हज़ारे ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता स्वीकार कर ली.
ट्विटर हैन्डल “@iAnnaHaare” ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “माननीय श्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!!” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1,500 बार रीट्वीट और 7,700 बार लाइक किया गया है. (आर्काइव लिंक)
माननीय श्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!! pic.twitter.com/R5ctt0dOaR
— Anna Hazare (@iAnnaHaare) January 29, 2021
फ़ेसबुक पेज “मैं कॉंग्रेस हूँ” ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर को ध्यान से देखने पर ही मालूम हो जाता है कि ये एडिटेड तस्वीर है. तस्वीर में अन्ना हज़ारे के चेहरे और गर्दन के बीच फ़र्क साफ़ दिखता है. इसका मतलब है कि मूल तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति के चेहरे पर अन्ना हज़ारे का चेहरा लगा दिया है. इसके अलावा, तस्वीर पर “@AnnaHaare” भी लिखा है. हाल में इस हैन्डल का नाम हाल में बदलकर “@iAnnaHaare” किया गया.
मूल तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर नवभारत टाइम्स के 25 जून 2020 के आर्टिकल में मिली. आर्टिकल में शामिल तस्वीर में अन्ना हज़ारे की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. 12 मार्च 2020 के इकनॉमिक टाइम्स के आर्टिकल के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मार्च 2020 को भाजपा में शामिल हुए थे. ये तस्वीर उसी की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 9 मार्च 2020 को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने 11 मार्च को भाजपा की सदस्यता ली थी. NDTV ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की खबर ट्वीट की थी.
Watch | “This is a very democratic party where every individual gets a say… #JyotiradityaMScindia will get the opportunity too”: BJP’s JP Nadda welcomes him to the party#jyotiradityamscindia #MadhyaPradeshCrisis #MPPoliticalCrisis pic.twitter.com/q3Cp5GQa4z
— NDTV (@ndtv) March 11, 2020
अन्ना हज़ारे की तस्वीर
आगे, अन्ना हज़ारे की तस्वीर यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2011 के कई लिंक्स मिले. हमें इस तस्वीर को शेयर करने का सबसे पुराना उदाहरण अप्रैल 2011 का मिला. इसके अलावा, अन्ना हज़ारे की ये तस्वीर मीडिया आर्गेनाइज़ेशन्स फ़ाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल करते रहते हैं. 29 दिसम्बर 2011 के लाइवमिंट के आर्टिकल में ये तस्वीर पब्लिश की गई थी.
अब इस मुद्दे पर आते हैं कि वायरल तस्वीर को ट्विटर पर सबसे पहले किस यूज़र ने ट्वीट किया? ये जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने ट्विटर पर एडवांस सर्च किया. इपोक (समय को सेकंड्स में बदलना) टाइमस्टैम्प की मदद से हम ये पता लगा पाए कि ये तस्वीर सबसे पहले @iAnnaHaare ने 29 जनवरी 2021 को रात 10 बजकर 38 मिनट पर ट्वीट की थी. ट्विटर हैन्डल @iAnnaHaare एक पैरोडी अकाउंट है जो समय-समय पर अपना हैन्डल नेम चेंज बदलता रहता है. इससे पहले इस हैन्डल का नाम @AnnaHaare था. जांच करने पर हमने पाया कि ट्विटर हैन्डल @AnnaHaare से भी पहले इस अकाउंट का हैन्डल नेम पहले @TikaitNaresh था.
कुल मिलाकर, अन्ना हज़ारे की कम से कम 10 साल पुरानी तस्वीर क्रॉप कर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर पर लगा दी. ये एडिटेड तस्वीर शेयर कर ये झूठा दावा किया गया कि अन्ना हज़ारे भाजपा में शामिल हुए है. जबकि आर्टिकल लिखे जाने तक ऐसी कोई खबर मीडिया में नहीं है.
फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी कहानी से लेकर किसानों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले BJP वर्कर्स की असलियत तक :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.